केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से परेशान रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम में रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को सरकार की ओर से बिना गारंटी के नया रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। आपको बता दें कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से देशभर में बहुत से मजदूरों का रोजगार छिन गया था। ऐसे में उनके पास नया काम शुरू करने के लिए कोई पैसे नहीं थे। ऐसे में केंद्र सरकार ने स्वनिधि स्कीम शुरू करके रेहड़ी-पटरी वाले मजदूरों को सीधे लाभ पहुंचाया। आइए जानते है कैसे इस योजना में लाभ लिया जा सकता है।
इन लोगों को मिलती है लोन की सुविधा – पीएम स्वनिधि योजना में उन लोगों को लाभ मिलता है जो 24 मार्च 2020 से पहले अपना कोई काम करते थे। वहीं इस योजना का लाभ केवल मार्च 2022 तक ही लिया जा सकता है। अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर अपना काम शुरू करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको जल्द ही आवेदन कर देना चाहिए। पीएम स्वनिधि योजना लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
इस लोन पर नहीं देनी होगी ब्याज – पीएम स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं ली जाती। ये लोन ब्याज मुक्त होता है। वहीं पीएम स्वनिधि लोन की राशि आवेदक के अकाउंट में तीन महीने में किस्त में ट्रांसफर की जाती है। पीएम स्वनिधि लोन के लिए आवेदक को गारंटी भी नहीं देनी होती और हर महीने किस्त देकर एक साल में इस लोन का चुकाने का समय भी दिया जाता है।
पीएम स्वनिधि योजना में कहां करें आवेदन- पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते है। इसके लिए केवल एक फॉर्म भरना होता है और इसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होती है। इसके बाद संबंधित बैंक आपके अकाउंट में पीएम स्वनिधि योजना का लोन तीन महीने में किस्तों में ट्रांसफर कर देगा।
यह भी पढ़ें: Insurance Policy पर भी ले सकते हैं Personal Loan, जानिए पूरा प्रोसेस
अब तक स्वीकृत किए गए कुल लोन – केंद्र सरकार द्वारा अब तक स्वनिधि योजना के अंतर्गत 2714 करोड़ रुपये के 27.06 लाख ऋण वितरित किए गए हैं। 13 दिसंबर 2021 तक कुल 30.75 लाख ऋण स्वीकृत कर दिए गए हैं जिसके माध्यम से 3095 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की। इस बात की जानकारी आवास और शहरी मामले मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। 27.06 लाख ऋण अब तक लाभार्थियों को प्रदान किए जा चुके हैं।