कोविड काल में व्‍यापारियों को नुकसान हुआ। लोगों की नौकरी गई और अब आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग अपनी जरुरतों और काम आगे बढ़ाने के लिए पर्सलन लोन का सहारा ले रहे हैं। वैसे मौजूदा समय में पर्सलन लोन लेना थोड़ा आसान भी हो गया है। कई बैंक और एनबीएफसी काफी कम ब्‍याज पर पर्सनल लोन दे रही हैं। इसके लिए आपको क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा होना काफी जरूरी है। देश में कुछ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ऐसी हैं जो कम दरों पर पर्सनल लोन मुहैया करा रही हैं।

इन बैंकों में सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। वैसे सरकारी बैंकों में पर्सनल लोन की दरें 9 फीसदी से नीचे भी हैं। वहीं प्राइवेट बैंक में पर्सलन लोन की दरों की शुरुआत 10 फीसदी के आसपास शुरू होती है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की बात करें तो 10 फीसदी से ज्‍यादा दरों से पर्सनल लोन देते हैं। ऐसे में आपको क्रेडिट स्‍कोर जितना अच्‍छा होगा उतना कम ब्‍याज आपको देना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि देश में कौन से बैंक और एनबीएफसी सबसे सस्‍ता पर्सनल लोन मुहैया करा रहे हैं।

सबसे सस्‍त पर्सनल लोन मुहैया कराने वाले बैंक : पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 8.95 से लेकर 14.50 फीसदी सालाना हैं।
भारतीय स्टेट बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.60 से लेकर 13.85 फीसदी सालाना तक हैं।
आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.50 से लेकर 14 फीसदी सालाना तक है।
एचएसबीसी बैंक में 9.75 से लेकर 15 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश की जा रही है।
सिटी बैंक से 9.99 फीसदी से लेकर 16.49 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 10 से लेकर 15.60 फीसदी सालाना तक चल रही हैं।
फेडरल बैंक में पर्सनल लोन 10.49 से लेकर 17.99 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में यह ब्याज दर 10.49 से शुरू हो रही है।
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.50 फीसदी से लेकर 21 फीसदी सालाना तक चल रही है।
आईसीआईसीआई बैंक में 10.50 फीसदी से लेकर 19 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल रहा है।
कोटक महिन्द्रा बैंक 10.75 फीसदी से लेकर 24 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर से पर्सलन लोन दे रहा है।
टाटा कैपिटल नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन 10.99 फीसदी सालाना ब्याज दर लोन लिया जा सकता है।
इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 11 फीसदी सालाना से शुरू हो रही है।
एक्सिस बैंक में 12 से लेकर 21 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश की जा रही है।
बजाज फिनसर्व नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी 13 फीसदी की सालाना ब्‍याज दर लोन लिया जा सकता है।

इन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी : वहीं कुछ डिजिटल ऐप भी शुरू हो गए हैं, जो आपको कुछ ही मिनटों में लोन दिलाने का दावा करते हैं। जिनकी ब्‍याज दरें 10.50 फीसदी से शुरू होती हैं। वैसे इन ऐप के माध्‍यम से लोन ले रहे हैं तो काफी सावधानी बरतने की जरुरत है। वहीं आप क्रेडिट लाइफ के ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करते हैं तो उन्‍हें ब्‍याज दरों पर छूट भी मिलती है। ऐसे लोगों को मौजूदा ब्‍याज दरों पर 0.10 फीसदी तक की एक्‍सट्रा छूट मिलती है। आपको बता दें क‍ि जो ऊपर बैंकों और एनबीएफसी की पर्सलन लोन की दरें बताई गई हैं वो पैसा बाजार की की वेबसाइट से ली गई हैं।