कोरोना काल के दौरान कई लोगों को नाजुक आर्थिक स्थित से गुजरना पड़ा था। इसका असर लोगों के बिजनेस पर भी पड़ा था। वहीं इस दौरान लोगों को नया बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की जरुरत हुई थी। ऐसे में अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और साथ ही आप इंश्‍योरेंस पॉलिसी भी लेना चाहते हैं या फिर पहले से इंश्‍योरेंस करा रखा है तो इसपर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन लेना एक बेहतर विकल्प इसलिए भी है क्योंकि इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन कई ज्यादा आसानी से मिल जाता है, और साथ ही इस पर ब्याज भी कम लगता है। लोन आप बैंकिंग या नॉन बैंकिंग जैसी संस्‍थाओं से ले सकते हैं।

कितना लिया जा सकता है लोन
लोन का पैसा आपको कितना दिया जाएगा यह पॉलिसी की सरेंडर वाली रकम और निवेश पर निर्भर करता है। इस रकम का आप 80-90% तक हिस्‍सा लोन में लिया जा सकता है। हालाकि इतना लोन आपको तभी मिलता है, जब आपके पास मनी बैंक या एड्रॉमेंट पॉलिसी हो। सरेंडर वैल्‍यू वह रकम होती है, जिसे आप पूरी अवधि होने से पहले लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने पर वह राशि जो आप प्रीमियम के तौर पर भुगतान कर चुके हैं उसका कुछ हिस्सा वापस मिलता है।

लोन का ब्‍याज
इंश्‍योरेंस पॉलिसी पर ब्‍याज दर प्रीमियम की राशि और भुगतान किए गए प्रीमियम की संख्‍या पर निर्भर करता है। फिर भी लाइफ इंश्‍योरेंस पर लोन की ब्‍याज 10-12% के बीच होती है। इस आधार पर आप चाहें तो लोन की रकम ले सकते हैं और इसका अपने बिजनेस में लगाकर यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस स्‍टाइलिश Electric Bike का सिंगल चार्ज में 200KM रेंज देने का दावा, जानिए कीमत

कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई
अगर आप लोन के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आप इसके लिए इंश्‍योरेंस कंपनी या फिर संबंधित बैंक से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपको अपने बीमा पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही ब्‍याज दर और प्रीमियम के अनुसार लोन का चयन करना होगा। पूरी जानकारी भरने के बाद आपको लोन की रकम खाते में भेज दी जाएगी। हालाकि इससे पहले आपके फॉर्म और जानकारी की जांच होगी।

लोन के लिए किन दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है
इंश्‍योरेंस पर लोन लेने के लिए आपको ओरिजनल इंश्‍योरेंस पॉलिसी, पॉलिसी के दस्‍तावेज और कैंसिल चेक की जरुरत पड़ती है।

लोन नहीं वापस किया गया तो
अगर आप लोन का पैसा वापस नहीं करते हैं तो लोन की रकम आपके सरेंडर वैल्‍यू से वसूली जाती है। साथ ही लोन आपका बीमा पॉलिसी लैप्‍स हो जाती है। इसके अलावा आपको लोन की रकम के साथ ही प्रीमियम का भी भुगतान करना होगा।