केंद्र सरकार ने नए साल पर पेंशनर को राहत की खबर दी है। दरअसल पेंशनर को 31 दिसंबर 2021 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना था। जिसकी आखिरी तारीख को केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया है। अब पेंशनर्स 28 फरवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं। आइए जानते पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना क्यों जरूरी है।
लाइफ सर्टिफिकेट की क्यों होती है जरूरत – पेंशनर्स को फाइनेंशियल ईयर में एक बार अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। जिसके जरिए अनकी पेंशन चालू रहती है। अगर कोई पेंशनभोगी फाइनेंशियल ईयर में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराता है तो उसकी पेंशन रोक दी जाती है। वहीं पेंशनभोगी फिजिकल और डिजिटल तरीकों से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।
यहां जाकर दे सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट – अगर ऑनलाइन तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जमका करना नहीं आता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार के नियम के अनुसार कोई भी पेंशनभोगी डाकघर और बैंक में जाकर अपना लाइफ सिर्टिफिकेट दे सकते हैं।
ऑनलाइन जमा कर सकते है लाइफ सर्टिफिकेट – जीवन प्रमाण पोर्टल jeevanpramaan.gov.in के जरिए पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनभोगी को यूआईडीएसआई आधारित फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी। फिंगरप्रिंट डिवाइस की मदद से पेंशनधारक को जीवन प्रमाण पोर्टल के एप पर रजिस्टर करना होगा और अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का जिक्र करना होगा। इस तरह से पेंशनधारक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। पेंशनधारकों का खाता जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में है, वहां जाकर वे लाइफ सर्टिफिकेट के फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर ही उपलब्ध होते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन खाना मंगाना हुआ महंगा, जूते-चप्पलों पर भी देना होगा ज्यादा टैक्स, जानिए सबकुछ
डोरस्टेप सुविधा का करें उपयोग – एक तरीका यह भी है कि पेंशनधारक घर बैठे डाकिये के जरिये लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। पिछले साल ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी ने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के साथ मिलकर डिजिटल रूप से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डोरस्टेप सर्विस को लॉन्च किया था। पेंशनधारकों को गूगल प्ले स्टोर से पोस्टइंफो एप डाउनलोड करना होगा और उसके जरिये लाइफ सर्टिफिकेट की डोर स्टेप सुविधा का उपयोग कर आसानी से जमा कराया जा सकता है।
