मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपने निवेशकों इस साल 7 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल चुका है। जबकि बीते एक साल में यह रिटर्न 15 फीसदी से ज्‍यादा का है। एक लाख के निवेश पर निवेशकों को 7 हजार रुपए का फायदा हो चुका है। जानकारों की मानें तो मुकेश अंबानी ग्रीन प्रोजेक्‍ट बाजार निवेशकों को आने वाले दिनों में और भी ज्‍यादा पहुंचा सकता है।

आपको बता दें रिलायंस के एजीएम में मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी का ऐलान किया था। जिसमें 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। जानकारों की मानें तो रिलायंस का ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्‍ट रिलायंस के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। जिसका असर कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिल सकता है। अगले साल तक कंपनी के शेयरों दाम 3200 रुपए तक पहुंचने के आसार हैं।

रिलायंस के शेयरों में लगातार तेजी का माहौल : मौजूदा समय में रिलायंस के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। निवेशकों की बंपर कमाई हो रही है। अगर बात बीते पांच दिनों की करें तो निवेशकों को 17 रुपए का फायदा हो चुका है। जबकि‍ सप्‍ताह के आखि‍री कारोबारी दिन 33.60 रुपए का फायदा देखने को मिल चुका है।

इस साल 100 रुपए पर 7 रुपए से ज्‍यादा की हुई कमाई : आंकड़ों को देखे को तो रिलायंस का शेयर काफी हैवीवेट शेयर है। इस कंपनी के शेयरों में 144.55 रुपए का इजाफा हो चुका है। यानी एक शेयर पर 144.55 रुपए का रिटर्न मिला है। अगर किसी के पास रिलायंस के 100 शेयर हैं तो इस साल उनपर 14,455 रुपए का फायदा हासि‍ल हो चुका है। जानकारों की मानें तो इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

एक साल रिलायंस ने कराई कितनी कमाई : वहीं बात बीते एक साल की करें तो निवेशकों को रिलायंस से 15 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न हासि‍ल हुआ है। मतलब 100 रुपए पर 15 रुपए का फायदा हुआ है। आंकड़ों की तो प्रति शेयर 280 रुपए की तेजी देखने को मिली है। अगर किसी ने 1000 शेयरों में पिछले साल नि‍वेश किया था तो उस पर निवेशक को 2.80 लाख रुपए का फायदा हो चुका है। आपको बता दें क‍ि अगस्‍त 2020 में कंपनी का शेयर प्राइस 2369 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया था।