आज मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इतिहास रचते हुए शेयर बाजार में 16 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर लिया। अभी तक कोई भी कंपनी इस आंकड़े को छू भी नहीं सकी है। वहीं दूसरी ओर रतन टाटा की टीसीएस और रिलायंस में करीब दो लाख करोड़ रुपए का फासला हो गया है। अगर बात निवेशकों के लिहाज से कमाई की बात करें तो रिलायंस के शेयरों में 42 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अगर किसी के रिलायंस के 100 शेयर हैं तो निवेशकों 4225 रुपए का फायदा हुआ है।
रिकॉर्ड लेवल पर रिलायंस
आज रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए पार कर गया। खास बात तो ये है कि कुछ हफ्तों पहले ही कंपनी ने 15 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी का महौल बना हुआ है। जानकारों की मानें तो इस साल कंपनी के शेयरों में तेजी आने से कंपनी का मार्केट कैप साल के एंड तक 20 लाख करोड़ रुपए तक आ सकती है।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा रिलायंस का शेयर
आज रिलायंस का शेयर भी ऑल टाइम पर पहुंच गया। आज कंपनी का शेयर 2525.20 रुपए पर बंद हुआ। जबकि कंपनी के शेयरों में 1.70 फीसदी यानद 42.25 रुपए की तेजी देखने को मिली। वहीं कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2529 रुपए के साथ ऑलटाइम पर पहुंच गया। आपको बता दें कि आज कंपनी शेयर 2484.20 रुपए के साथ खुला था।
निवेशकों की कराई भरपूर कमाई
सितंबर के महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के निवेश करने वालों को 13 फीसदी का फायदा हुआ है। सितंबर के महीने में कंपनी के शेयर में 287 रुपए का इजाफा हुआ है। अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 1000 शेयर होंगे तो उनकी वैल्यू 2.87 लाख रुपए का इजाफा हो गया होगा।