रिलायंस एजीएम के बाद से रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल चुकी है। गुरुवार को भी रिलायंस का शेयर 2.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि आज भी कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इन दो दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 64 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वैसे यह गिरावट बीते चार दिनों से लगातार जारी है।
आंकड़ों की बात करें तो कंपनी के शेयरों में जबरदस्त मुनाफा वसूली देखने को मिल रहे हैं। 21 जून को कंपनी का शेयर 2237 रुपए पर बंद हुआ था। जिसके बाद लगातार गिरावट है। चार दिन बीत जाने के बाद कंपनी का शेयर 2104 रुपए पर आ गया है। दो दिनों में कंपनी का शेयर 100 रुपए और चार दिनों में 133 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
दो दिनों में कंपनी मार्केट कैप का नुकसान : बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 23 जून को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का शेयर 2205.10 रुपए पर था और कंपनी का मार्केट 1397910.60 करोड़ रुपए के आसपास था। वहीं कंपनी का शेयर आज 2104.30 रुपए पर आ गया है। जबकि मार्केट कैप 13,34,009.02 करोड़ रुपए पर आ गया है। यानी दो दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 63,901.58 करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है।
चार दिनों में हुआ भारी नुकसान : वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चार दिनों में भारी गिरावट आ चुकी है। जिसकी वजह से मार्केट मार्केट में भी असर देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार 21 जून को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का शेयर 2,237.60 रुपए पर था और कंपनी का मार्केट कैप 14,18,513.80 करोड़ रुपए था। उस तब से अब तक कंपनी के मार्केट कैप में 84,504.77 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट : कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट देखने को मिली है। फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 3.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुकी है। जिसके बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 80.20 बिलियन डॉलर रह गई है। वो अब दुनिया में अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं।