भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लोगों के लिए एक नया प्‍लान लॉन्‍च किया है। बीमा कंपनी ने इस प्‍लान की घोषणा करते हुए बताया है कि यह लॉन्‍च होने वाले दिन से ही प्रभावी मानी जाएगी। यह एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत जीवन बीमा योजना है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन करती है। LIC ने इस प्‍लान का नाम धन संचय पॉलिसी (Dhan Sanchay Policy) रखा है।

निगम ने कहा कि योजना परिपक्वता की तारीख से भुगतान अवधि के दौरान गारंटीकृत आय लाभ और GIB की अंतिम किस्त के साथ देय गारंटीकृत टर्मिनल लाभ देती है। धन संचय योजना न्यूनतम 5 वर्ष से अधिकतम 15 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध है। यह प्‍लान लेवल इनकम बेनिफिट, बढ़ती इनकम बेनिफिट, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट और सिंगल बेनिफिट देता है।

गारंटीड रिटर्न
इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को गारंटीड रिटर्न दिया जाएगा। साथ ही यह रकम गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट के रूप में देय होंगे, जो पॉलिसी धारक की मैच्‍योरिटी अवधि पूरी होने पर दिया जाएगा।

मृत्‍यु लाभ
अगर किसी पॉलिसीधारक की दुर्भाग्‍यपूर्ण मृत्‍यु हो जाती है तो पॉलिसी शुरू होने के बाद पॉलिसी की अवधि के दौरान योजना परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। मृत्‍यु लाभ का भुगतान एकमुश्‍त या फिर आपके चयन के अनुसार, 5 वर्षों की अवधि में किस्‍तों के माध्‍यम से किया जाएगा।

लोन की सुविधा
इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को लोन की सुविधा दी जाती है। योजना ऋण सुविधाओं के माध्यम से तरलता का ख्याल रखती है। वैकल्पिक के साथ अतिरिक्त भुगतान के साथ उपलब्ध हैं।

कितनी होगी बीमा राशि
विकल्प ए और बी के लिए न्यूनतम बीमा राशि 3,30,000 रुपए है। वहीं विकल्प सी के लिए 2,50,000 रुपए है और विकल्प डी के लिए 22,00,000 रुपए है। अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है। चुने गए विकल्प के आधार पर प्रवेश की न्यूनतम आयु 3 वर्ष है।

कैसे खरीद सकते हैं यह बीमा प्‍लान
अगर आप इस बीमा प्‍लान को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर, ऑफलाइन- एलआईसी शाखा और एजेंट के माध्‍यम से खरीद सकते हैं।