अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं और आप भी मैच्योरिटी पर मोटा पैसा बनाना चाहते हैं, तो यहां एक ऐसे एलआईसी पॉलिसी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको करीब 240 रुपए के हर दिन निवेश पर 50 लाख से अधिक रुपए दे सकती है। यह स्कीम LIC Jeevan Labh योजना है। एलआईसी जीवन लाभ योजना एक सीमित प्रीमियम भुगतान, गैर-लिंक्ड, लाभ के साथ बंदोबस्ती योजना है, जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है और एक परिपक्वता लाभ और एक मृत्यु लाभ प्रदान करती है।
यह योजना परिपक्वता से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने के मामले में परिवार के लिए आर्थिक लाभ प्रोवाइड कराती है। इसके साथ ही यह जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान करती है। यह योजना अपनी कर्ज सुविधा के माध्यम से जरूरतों का भी ध्यान रखती है।
मृत्यु का लाभ
पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के मामले में, अगर सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो मृत्यु लाभ, ‘ मृत्यु पर बीमा राशि’ के रूप में दिया जाता है। इसके साथ ही अगर पॉलिसी के साथ निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस है तो भी दिया जाता है।
मैच्योरिटी बेनेफिट्स
पॉलिसी में साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई हो, के साथ मूल बीमा राशि के बराबर “परिपक्वता पर बीमा राशि” , पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहने पर एकमुश्त देय होगी, अगर सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।
पेमेंट के चार विकल्प
मासिक न्यूनतम किस्त राशि – 5000 रुपए, त्रैमासिक न्यूनतम किस्त राशि -15,000 रुपए, अर्धवार्षिक न्यूनतम किस्त राशि – 25,000 रुपए, वार्षिक न्यूनतम किश्त राशि 50,000 रुपए जमा की जा सकती है।
कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपए
अगर किसी निवेशकी की उम्र 25 साल है और आप 25 साल की प्रीमियम भुगतान अवधि का चयन करता है तो इस मामले में उसको मूल बीमा राशि के रूप में 20 लाख रुपए का चयन करना होगा और 86954 रुपए(GST को छोड़कर) का वार्षिक प्रीमियम या प्रत्येक दिन लगभग 238 रुपए का भुगतान करना होगा। इसलिए, जब आप 50 वर्ष की आयु तक पहुंचते हैं या योजना 25 वर्ष के बाद परिपक्व होती है, तो सामान्य जीवन बीमा लाभ के तहत कुल परिपक्वता प्राइज करीब 54.50 लाख रुपए राइडर लाभ को घटाकर होगा।