LIC Jeevan Labh Scheme In Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए स्‍कीम पेश कर चुकी है, जो बीमा के साथ ही कम निवेश लाखों रुपए का लाभ देती है। इसी तरह एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी योजना है, जिसमें सिर्फ 238 रुपए के निवेश पर 54 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता है। इस योजना के तहत मैच्‍योरिटी बेनेफिट, डेथ बेनेफिट का भी दिया जाता है।

इसके साथ ही आपको परिपक्‍वता पर आपको एकमुश्‍त राशि का लाभ दिया जाता है। आइए जानते हैं इस बीमा योजना के तहत किसे लाभ दिया जाता है और कैसे इस स्‍कीम के तहत 54 लाख रुपए तक की रकम प्राप्‍त कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन लाभ के लिए योग्‍यता
इस योजना के तहत 16 वर्ष की पॉलिसी टर्म के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष है और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए। वहीं 54 वर्ष की अधिकतम आयु 21 वर्ष के टर्म के लिए और 50 वर्ष, 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए रखी गई है। हालाकि इस योजना की अधिकतम मैच्‍योरिटी आयु 75 वर्ष है, जबकि न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपए रखी गई है और अधिकतम मूल बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है।

एलआईसी जीवन लाभ के फायदे
LIC की एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर, एलआईसी का न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर, एलआईसी का न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर, एलआईसी का प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर और मैच्योरिटी बेनिफिट के लिए सेटलमेंट ऑप्शन प्लान द्वारा दिए जाने वाले कुछ राइडर फायदे हैं।

कितनी देनी होती है किश्‍त
यह योजना 4 भुगतान विकल्पों के साथ आती है। इसमें मासिक के लिए न्यूनतम किश्‍त 5000 रुपए होगी, तिमाही के लिए न्यूनतम किश्त राशि 15,000 रुपए होगी, अर्ध-वार्षिक के लिए न्यूनतम किश्त राशि 25,000 रुपए होगी और सालाना न्यूनतम किश्त राशि 50000 रुपए होगी।

अन्‍य लाभ
यह योजना किश्तों में डेथ बेनेफिट का दावा करने का विकल्प भी देती है। यदि सभी आवश्यक प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसीधारक जीवित है तो मूल बीमा राशि, बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

एलआईसी जीवन लाभ कैलकुलेटर
अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप 25 साल की प्रीमियम भुगतान अवधि का विकल्‍प का चयन करते हैं। तो आपको मूल बीमा राशि के रूप में 20 लाख रुपए का चयन करना होगा और 86954 (जीएसटी को छोड़कर) रुपए मासिक या प्रत्येक दिन लगभग 238 रुपए वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसमें नियमित तौर पर 25 साल तक निवेश करने पर कुल परिपक्वता राशि लगभग 54.50 लाख रुपए होगा।