एलआईसी जीवन अमर पॉलिसी एक ऐसा टर्म इंयोरेंस प्लान है जो कम प्रीमियम के साथ ज्यादा फायदों का दावा करता है। वहीं दूसरी ओर स्मोकिंग करने वाले पॉलिसी होल्डर्स को बाकी लोगों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होता है। अगर पॉलिसी होल्डर्स की अचानक की एक्सीडेंट में मौत हो जाती है तो एलआईसी की यह पॉलिसी नॉमिनी और उसके परिवार को फाइनेंशियल मदद करती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस पॉलिसी की क्या विशेषताएं हैं और आपको इसका कितना प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
टेन्योर और प्रीमियम
एलआईसी के जीवन अमर प्लान में प्रीमियम देने के कई ऑप्शन मिलते हैं।
पॉलिसी में आपको सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
लिमिटेड प्रीमियम में भी ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें प्रीमियम पेइंग टर्म जिसमें पॉलिसी टर्म 5 साल से कम होता है।
वहीं दूसरा पॉलिसी टर्म 10 साल से कम हैं।
वैसे प्रीमियम अदा करने की मैक्सीमम एज 70 साल होगी।
रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम ऑप्श्न में आपको मिनिमम प्रीमियम 3000 रुपए होगी।
सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में न्यूनतम प्रीमियम 30,000 रुपए है।
कभी भी वापस कर सकते हैं पॉलिसी
वहीं दूसरी ओर अगर पॉलिसी होल्डर को जीवन अमर पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप इसे वापस भी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। जानकारी के अनुसार अगर आप पॉलिसी की शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो पॉलिसी बांड प्राप्त होने से 15 दिन के अंदर कंपनी को पॉलिसी लौटाई जा सकती है। जिसके बाद एलआई पॉलिसी को कैंसल करेगा और कुछ शुल्क लेकर जमा प्रीमियम की रकम वापस मिल जाएगी।
कौन-कौन ले सकते हैं यह पॉलिसी
एलआईसी जीवन अमर पॉलिसी 18-65 उम्र के लोग ले सकते हैं।
इस पॉलिसी की मैक्सिम मैच्योरिटी एज 80 साल है।
इस पॉलिसी की टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक का रहेगा।
रेग्युलर प्रीमियम ऑप्शन में आपको कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी।
वहीं सिंगल प्रीमियम में उपलब्ध यह सुविधा आपको अवेलेबल होगी।
लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन में कुछ नियम-शर्तें हैं।
पुरुष और महिलाओं के लिए प्रीमियम अमाउंट अलग होगा।
यह भी पढ़ें: IRDAI ने जारी किया अलर्ट, हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखे ख्याल, जानिए सबकुछ
स्मोकर्स को देना होगा ज्यादा प्रीमियम
जहां महिला और पुरुषों के लिए प्रीमियम का भुगतान अलग-अलग करना होगा, वहीं स्मोकर्स को प्रीमियम का भुगतान ज्यादा करना होगा। इसके अलावा जो स्मोकिंग नहीं करते हैं उन्हें प्रीमियम नॉर्मल ही देना होगा।