भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नया प्‍लान पेश किया है, जिसमें एक बार प्र‍ीमियम का भुगतान लाभ कमा सकते हैं। एलआईसी का नया धन वर्षा प्‍लान पॉलिसी होल्‍डर्स को बोनस और 10 गुना रिस्‍क कवर का लाभ देगा। साथ ही इसमें बार-बार प्रीमियम का पेमेंट करने की समस्‍या भी नहीं है। एलआईसी की धन वर्षा प्‍लान एक नॉन-लिंक्‍ड, नॉन-पार्टिसिपेट,व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान है, जो सुरक्षा के साथ ही सेविंग का भी विकल्‍प दे रहा है।

अगर जीवन बीमाधारक की पॉलिसी के दौरान ही मौत हो जाती है, तो यह योजना परिवार के लिए नकद सहायता देगी। मैच्योरिटी की तारीख पर, यह शेष सुनिश्चित जीवन के लिए गारंटीड एकमुश्त भुगतान राशि भी प्रदान करता है। एलआईसी की यह पॉलिसी योजना मेडिकल क्‍लेम और नॉन मेडिकल क्‍लेम दोनों के साथ उपलब्‍ध है, जो बीमा का समय, राशि पर निर्भर करता है।

LIC Dhan Varsha पॉलिसी के लाभ

मैच्‍योरिटी लाभ: पॉलिसी की मैच्‍योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसीधारकों को सम एश्‍योर्ड और गारंटीड एडिशनल का भुगतान किया जाता है। हालांकि शर्त है कि बीमित व्‍यक्ति के साथ अनहोनी न हो।

गारंटीड एडिशन्‍स: इस पॉलिसी के तहत धारकों को एडिशन्‍स बोनस के तौर पर हर साल दिया जाता है। हालांकि गारंटीड एडीशन्स मूल बीमा राशि, पॉलिसी की अवधि और चयनित विकल्प पर निर्भर करेगा।

10 गुना मिलेगा रिस्‍क कवर

इस योजना के तहत आप 10 गुना रिस्‍क कवर पा सकते हैं। इसमें आपको निवेश का दो विकल्‍प दिया जाता है, जिसमें अलग-अलग लाभ पा सकते हैं।

पहले ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करने पर पॉलिसी धारक को जमा प्रीमियम पर 1.25 गुना सम एश्‍योर्ड मिलेगा। यानी कि 10 लाख प्रीमियम की राशि जमा करने के बाद, उसकी मौत हो जाने पर 12.5 लाख रुपये गारंटीड एडीशन के साथ नॉमिनी को मिलेगा। वहीं दूसरे विकल्‍प के तहत जमा प्रीमियम पर 10 गुना रिस्‍क मिलेगा। यानी 10 लाख रुपये के प्रीमियम पर नॉमिनी को 1 करोड़ रुपये कैश मिलेंगे।

कौन ले सकता है लाभ

LIC धन वर्षा पॉलिसी में दोनों ही ऑप्शन में 15 वर्ष का टर्म प्‍लान चयन करने पर पालिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष है। वहीं अगर आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो यह अवधि 8 साल की होगी। जबकि अधिकतम उम्र पहला ऑप्शन चुनने पर 60 वर्ष होगी और अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं तो 10 वर्ष के टर्म के साथ 40 की उम्र तक ही इस प्लान में शामिल हो सकेंगे। जबकि दूसरे विकल्‍प के तहत अगर आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं, तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष दी जाएगी।