सुरक्षित निवेश और विश्वास की वजह से लोगों का रुझान डिजिटल गोल्ड की ओर बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक साल में कई बार इसीलिए लोगों को गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका देता है। इन बॉन्ड को सॉवरेन गोल्ड कहा जाता है। आरबीआई ने लोगों की सहूलियत के लिए हालंहि में नया पोर्टल https://rbiretaildirect.org.in शुरू किया है। जिसके जरिए आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। आइए जानते है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड होता क्या है और इसमें निवेश पर कैसे रिटर्न मिलता है।

कब तक कर सकते हैं निवेश – आरबीआई की ओर से दिए गए बयान के अनुसार इस साल 8 श्रृंखला में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका दिया गया है। यानि इससे पहले 2021-22 फाइनेंशियल ईयर में लोग इसमें 7 बार निवेश कर चुके हैं। फिलहाल साल की 8वीं श्रृंखला में निवेश की तारीख 29 नवंबर 2021 से 3 दिसंबर 2021 तक है। जिसका सीधा मतलब है कि, आरबीआई की ओर से ये साल का आखिरी डिजिटल गोल्ड में निवेश का मौका है। अगर आप भी डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आज आपके पास आखिरी मौका है।

अभी तक गोल्ड बॉन्ड को तमाम वाणिज्यिक बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(एसएचसीआईएल), निर्धारित डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों के जरिये ही बेचा जाता था, लेकिन खरीदारों के लिए आरबीआई का पोर्टल भी एक नया विकल्प बन गया है।

एक ग्राम सोने की कीमत क्या है? सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आरबीआई की ओर से 1 ग्राम सोने की कीमत 4,791 रुपये रखी गई है। जिसमें ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी। वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है। वहीं इसमें 5 साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर बॉन्ड से निवेश निकालने का भी विकल्प दिया गया है। साथ ही इसमें 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Gold Bond Scheme 2021-2022 की 8वीं किस्तः 29 से 3 दिसंबर तक निवेश का मौका, जानें- कितने में मिलेगा एक गोल्ड बॉन्ड?

बचत खाते से जोड़ने की सुविधा होगी – केंद्रीय बैंक की नई योजना के तहत खुदरा निवेशकों को ऑनलाइन आरडीजी खाता खोलने की सुविधा होगी। इन खातों को निवेशकों के बचत खातों से जोड़ा जा सकता है। रिटेल डाइरेक्ट गिल्ट (आरडीजी) खाते का इस्तेमाल सरकारी प्रतिभूतियों के जारी होने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने और द्वितीयक बाजार गतिविधियों में शिरकत करने में किया जा सकता है।