Multi-Year Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा यानी हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में हर व्यक्ति के लेना जरूरी हो गया है। कोरोना के बाद लोगों में इसे लेकर काफी जागरूकता भी आई है। नीति आयोग की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में आज भी केवल 30 फीसदी या फिर 42 करोड़ लोगों को ही किसी न किसी प्रकार के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है।
सामान्य तौर पर लोग वार्षिक स्वास्थ्य बीमा लेते हैं, जिसे हर साल आपको रिन्यू कराना होता है। लेकिन, स्वास्थ्य बीमा लेने इस इससे भी आसान तरीका है, जिससे आपको हर साल पॉलिसी को रिन्यू कराना पड़ता है। इसके साथ आपके पैसे की बचत होती है। ये है मल्टी ईयर हेल्थ इंश्योरेंस या बहु-वर्षीय स्वास्थ्य बीमा। इंडस्ट्री डाटा के मुताबिक, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने वाले 23 फीसदी लोगों ने वित्त वर्ष 2020-21 में बहु-वर्षीय स्वास्थ्य बीमा खरीदा था। वहीं, जून 2022 में इसमें 35 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
बहु-वर्षीय स्वास्थ्य बीमा पर डिस्काउंट
बहु-वर्षीय स्वास्थ्य बीमा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे खरीदने पर कंपनियां आपको बड़ा डिस्काउंट ऑफर करती है। आमतौर पर दो साल की बीमा पॉलिसी लेने पर 10 फीसदी का और तीन साल की बीमा पॉलिसी लेने पर करीब 15 फीसदी का डिस्काउंट मिल जाता है।
हर साल रिन्यू कराने की समस्या नहीं
स्वास्थ्य बीमा को हर साल रिन्यू कराना होता है। कई बार लोग अपना स्वास्थ्य बीमा बीमा रिन्यू करना भूल जाते हैं, जिस कारण उनका स्वास्थ्य बीमा कंपनी की ओर से रद्द कर दिया जाता है। ग्रेस पीरियड निकल जाने पर आपको दोबारा से नए सिरे से पॉलिसी लेनी होती है।
ईएमआई का विकल्प
आईआरडीएआई के निर्देश के बाद बीमा कंपनियां अब अपनी पॉलिसियों में ईएमआई का विकल्प देने लगी है। जिसकी मदद से आप आसानी से बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं।
टैक्स में फायदा
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80डी के तहत स्वास्थ्य बीमा पर 25,000 रुपए की छूट दी जाती है। आप बहु-वर्षीय स्वास्थ्य बीमा में देय प्रीमियम के मुताबिक अलग- अलग सालों में छूट के लिए दावा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके किसी वर्ष 30,000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा तीन सालों के लिए लिया है, तो आप तीन वर्षों तक 10,000 रुपए की छूट का दावा कर सकते हैं।
प्रीमियम में नहीं होगा इजाफा
स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में तेजी से पॉलिसियों के प्रीमियम में सालाना आधार पर इजाफा हो रहा है। अगर आप बहु-वर्षीय स्वास्थ्य बीमा लेते हैं, तो कुछ सालों के लिए आपका प्रीमियम लॉक हो जाएगा और आप बड़ी बचत कर पाएंगे।