बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही बहुत सी सुविधाओं पर चार्ज नहीं लगता है तो वहीं कई चीजों पर शुल्क वसूला जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि किन सुविधाओं पर बैंक कितना शुल्क लेता है। यहां कुछ प्रमुख बैंकों जैसे- SBI, HDFC, PNB और ICICI के द्वारा वसूले गए चार्ज और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है।
डेबिट कार्ड पर कितना लगता है शुल्क
अधिकांश डेबिट कार्ड खाताधारकों के लिए मुफ़्त हैं, लेकिन कुछ मामलों में, जारी करने या कार्ड से जुड़ने का शुल्क, वार्षिक शुल्क और कार्ड बदलने का चार्ज आदि वसूला जाता है।
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुछ डेबिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग चार्ज 300 रुपये तक हो सकता है, जबकि सालाना 125 रुपये और 350 रुपये के बीच है। डेबिट कार्ड के लिए रिप्लेसमेंट चार्ज 300 रुपये है। PNB के कुछ डेबिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग शुल्क 250 रुपये, सालाना शुल्क 500 रुपये और रिप्लेसमेंट चार्ज 150 है।
इसी तरह, HDFC बैंक के डेबिट कार्ड के ज्वाइनिंग और सालाना चार्ज 250 रुपये से 750 रुपये तक है और कार्ड बदलने का शुल्क करीब 200 रुपये है। वहीं ICICI बैंक के लिए अलग-अलग डेबिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग फीस 1999 रुपये तक है। डेबिट कार्ड की सालाना फीस 99 रुपये से लेकर 1499 रुपये है। बता दें कि सभी बैंक पिन के डुप्लीकेट/रीजनरेशन के लिए 50 रुपये चार्ज करते हैं।
मिनिमम बैलेंस की आवश्यता
SBI के रेगुलर सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक बचत खातों में त्रैमासिक औसत शेष नहीं बनाए रखने के 400 रुपये से लेकर 600 रुपये तक का चार्ज करता है। वहीं HDFC बैंक के नियमित बचत खाते के लिए औसत मासिक शेष के आधार पर, न्यूनतम औसत शेष राशि के रखरखाव के लिए जुर्माना 150 रुपये से 600 रुपये तक है। इसी तरह, मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर ICICI बैंक मासिक औसत के आधार पर राशि का 6 प्रतिशत या 500 रुपये जो भी कम हो चार्ज करता है।
ATM चार्ज कितना वसूल करते हैं बैंक
एसबीआई ग्राहकों से महीने में छह बार से अधिक एसबीआई एटीएम का उपयोग करने पर 10 रुपये और अन्य बैंकों के एटीएम का मुफ्त सीमा से अधिक उपयोग करने पर 20 रुपये चार्ज करता है। जबकि पीएनबी बैंक महीने में 5 बार से ज्यादा पीएनबी एटीएम का इस्तेमाल करने पर 10 रुपये और दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने पर 20 रुपये चार्ज करता है।
इसी प्रकार, HDFC बैंक किसी HDFC बैंक के एटीएम से महीने में पांच बार से अधिक एटीएम से नकदी निकालने और दूसरे बैंक के एटीएम का तीन बार से अधिक उपयोग करने पर 21 रुपये चार्ज करता है। ICICI बैंक की ओर से एक महीने में पांच बार से अधिक और एक अलग बैंक के एटीएम पर तीन बार से अधिक एटीएम उपयोग करने पर 21 रुपये का फ्लैट चार्ज वसूल किया जाता है।
डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए चार्ज
अगर बैंक की ओर से डुप्लीकेट स्टेटमेंट की मांग की जाती है तो सभी बैंक एक कॉपी पर 100 रुपये का चार्ज वसूल करते हैं।