भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों के लिए कई पॉलिसी लेकर आता है, जो लोगों के लिए फायदे का सौदा होता है। अगर आप इन योजना के तहत पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको सुरक्षा के साथ ही बीमा का भी लाभ मिलता है। ऐसे ही एलआईसी की एक स्‍कीम जीवन अमर योजना है। जिसके तहत 50 लाख तक बीमा लाभ लिया जा सकता है।

LIC Jeevan Amar प्‍लान एक नॉन लिंक्‍ड पॉलिसी है, इसके तहत 80 साल के उम्र तक का कवर दिया जाता है। इस पॉलिसी योजना के तहत बेसिक सम एश्‍योर्ड 25 लाख रुपये और अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं है। यह पॉलिसी लॉग टर्म के लिए कवर करती है, जो 10 से 40 साल का है। इसके साथ ही यह पॉलिसी लेवल सम एश्‍योर्ड और लेवल सम एश्‍योर्ड का विकल्‍प देती है।

LIC Jeevan Amar Plan की योग्‍यता
इस पॉलिसी के तहत कम से कम 18 साल की उम्र और अधिकतम 65 साल की उम्र होनी चाहिए। अधिकतम मैच्‍योरिटी बेनेफिट 80 साल होगा। यह रेगुलर प्रीमियम का विकल्‍प देता है और यह सिंगल प्रीमियम का विकल्‍प नहीं देता है।

क्‍या होता है फायदा
इस पॉलिसी के तहत दो तरह के मृत्‍यु सम एश्‍योर्ड- इनक्रिजिंग सम एश्‍योर्ड और लेवल सम एश्‍योर्ड का लाभ देता है। खरीद के समय, पॉलिसीधारक एकमुश्त या किश्तों में भुगतान किए जाने वाले मृत्यु लाभ का विकल्प चुन सकता है। इस योजना के लिए अलग-अलग प्रीमियम भुगतान शर्तें चुनने की सुविधा है जो एकल, नियमित और सीमित हो सकती हैं। यह प्‍लान आयकर की धारा 10(10D) और 80 सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ देता है।

महिलाओं और नो- स्‍मोकर को ज्‍यादा लाभ
इस पॉलिसी के तहत महिलाओं और स्‍मोकिंग नहीं करने वाले लोगों के लिए अलग प्रीमियम जारी किया जाता है। इस पॉलिसी के तहत उनकों अन्‍य के अपेक्षा कम प्रीमियम देना होता है। वहीं अगर एक्सिडेंट बीमा कवर लेना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से प्रीमियम लागू होता है।

एलआईसी के अन्‍य फीचर्स

  • एक पॉलिसीधारक को पॉलिसी बांड प्राप्त करने के 15 दिनों के बाद पॉलिसी वापस करने की सुविधा मिलती है, यदि वह दस्तावेज़ किसी भी नियम या शर्तों से अवगत या संतुष्‍ट नहीं हैं तो।
  • इस पॉलिसी के वार्षिक और अर्धवार्षिक प्रीमियम देने में देरी होने पर 30 दिनों का लॉक इन पीरियड देती है।
  • इस प्लान में कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है। यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है, तो पॉलिसी समाप्त कर दी जाती है और उसे या नामित व्यक्ति को कोई लाभ नहीं दिया जाता है।

50 लाख लाख तक का लाभ
अगर किसी व्‍यक्ति ने 30 साल की उम्र में इस पॉलिसी को खरीदा है और व 20 साल के लिए प्रीमियम का पैसा जमा करता है और हर साल 8,415 के हिसाब से प्रीमियम का पैसा जमा करता है तो किसी तरह की अनलोनी होने पर 50 लाख रुपये तक की धनराशि का लाभ मिलता है।