देश की बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने बाजार में अपना नया पॉलिसी प्‍लान पेश कर दिया है। एलआईसी की बीमा रत्‍न पॉलिसी एक गैर-लिंक्ड, गैर-पार्टिसिपेटेड, व्यक्तिगत, बचत जीवन बीमा योजना है, जो सुरक्षा और बचत दोनों की सुविधा देती है। अगर आप भी इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आपको एलआईसी के इस प्रोडक्ट को कॉर्पोरेट एजेंट्स, बीमा मार्केटिंग फर्मों (आईएमएफ), एजेंट्स, सीपीएससी-एसपीवी और पीओएसपी-एलआई से खरीदना होगा।

बीमा रत्न योजना पॉलिसी
LIC की ओर से शुरू की गई यह पॉलिसी योजना पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता देती है। साथ ही समय समय पर यह बोनस का भी लाभ प्रदान करती है। इसके अलावा योजना के तहत कोई भी व्‍यक्ति लोन ले सकता है। इस पॉलिसी में कम से कम 5 लाख रुपये का बीमा किया जाता है। यह गारंटीड बोनस वाली पॉलिसी है तो यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना लाभ मैच्‍योरिटी पर मिलेगा।

डेथ बेनेफिट्स
एलआईसी मृत्यु पर बीमित राशि को मूल बीमा राशि के 125% से अधिक या वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना के रूप में लाभ देता है। यह मृत्यु लाभ भुगतान मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल के 105% से कम नहीं होगा।

सालाना बोनस कितना मिलेगा
एलआईसी की वेबसाइट पर दी गई इस पॉलिसी के बारे में जानकारी के अनुसार, इस पॉलिसी में 1 साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1,000 रुपए पर 50 रुपए का सालाना बोनस मिलता है। इस तरह से न्यूनतम 5 लाख रुपए सम एश्योर्ड पर पहले 5 साल का बोनस 1,25,000 रुपए होगा। वहीं 6 से 10 साल के लिए 55 रुपए बोनस मिलेगा, तो इस पर गणना करें तो अगले 5 साल के लिए बोनस की राशि 1,27,500 रुपए होगी। इसका मतलब यह हुआ कि पहले 10 साल के लिए बोनस की कुल राशि 2,52,500 रुपऐ होगी।

मैच्योरिटी तक कुल इतना पैसा मिलेगा
10 साल के बाद मैच्योरिटी की अवधि तक 60 रुपए प्रति हजार सालाना बोनस देने की एलआईसी ने घोषणा की है। इस हिसाब से अगले 5 साल के लिए बोनस की राशि 1,50,000 रुपए होगा। वहीं 15 साल के टर्म पॉलिसी पर न्यूनतम 5 लाख रुपए का बीमा कराने पर आपको मैच्‍योरिटी पर 9,12,500 रुपए मिलेंगे। वहीं 15 साल के टर्म पॉलिसी के तहत 13वें और 14वें साल के दौरान 25 फीसद राशि दी जाएगी।

कितना देना होगा प्रीमियम
इस पॉलिसी योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक किश्तें जमा की जाती हैं। इसका मतलब न्यूनतम मासिक किस्त 5,000 रुपए है, जबकि त्रैमासिक यह 15,000 रुपए, अर्ध-वार्षिक 25,000 रुपए और वार्षिक 50,000 रुपए होगा।