भारतीय जीवन बीमा निमग में निवेश करना एक बेहतर विकल्प माना जाता है, क्योंकि यहां निवेशकों को अधिक मनी लाभ के साथ ही ज्यादा ब्याज दर और बीमा का फायदा मिलता है। यहां कई ऐसी पॉलिसी है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति को लाभ देती हैं। साथ ही ये बाजार जोखिम से दूर है, इस कारण इसमें पैसे भी सेफ रहते हैं। यहां आपको एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) के बारे में जानकारी दी जा रही है, जहां हर दिन 45 रुपए का निवेश आपको सालाना 36,000 रुपए देगा।
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?
LIC Jeevan Umang Policy परिवार को आय के साथ ही सुरक्षा देती है। यह योजना प्रीमियम के भुगतान होने के बाद के समय से परिपक्वता तक वार्षिक आय लाभ और परिपक्वता के समय या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु पर एकमुश्त राशि प्रदान करती है। कंपनी के अनुसार, LIC जीवन उमंग एक गैर-लिंक्ड, सहभागी, व्यक्तिगत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है।
कितना और कबतक करना होगा निवेश
अगर आप एलआईसी जीवन उमग पॉलिसी के लिए 26 साल की उम्र में 4.5 लाख रुपए के बीमा कवर के लिए सब्सक्राइबर बनते हैं तो हर महीने लगभग 1,350 रुपये का भुगतान करना होगा यानी कि गणना करें तो हर दिन 45 रुपए का निवेश शुरू करना होगा। इसके बाद एक साल में आपका प्रीमियम 15,882 रुपए होगा और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान 47,6460 रुपए हो जाएगा।
कब से मिलेगा पैसा और कब तक?
30 वर्षों तक बिना किसी रुकावट प्रीमियम जमा करने के बाद LIC आपके निवेश पर 31वें वर्ष से प्रति वर्ष 36,000 रुपए प्रति वर्ष रिटर्न देना शुरू करेगा। 31वें साल से लेकर 100 साल की उम्र तक हर साल 36 हजार रुपए सालाना मिलता रहेगा। यानी कि इस अवधि के दौरान आपको कुल 36 लाख रुपए मिलेंगे।
क्या है एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के लाभ
- इस पॉलिसी को लेने पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।
- LIC जीवन उमंग पॉलिसी के तहत मूल बीमा राशि 2 लाख रुपए है।
- यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है, तो नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। इसे किश्तों में लेने का विकल्प भी है।
- यदि पॉलिसीधारक प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक 100 वर्ष की आयु तक जीवित रहता है, बशर्ते पॉलिसी लागू हो, तो प्रत्येक वर्ष मूल बीमा राशि के 8 प्रतिशत के बराबर उत्तरजीविता लाभ देय होगा।
- जीवन उमंग पॉलिसी को चार प्रीमियम शर्तों – 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल के लिए लिया जा सकता है।