जो लोग सरकारी योजना में निवेश करना चाहते हैं और दोगुना रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए यहां एक शानदार अवसर है। पोस्‍ट ऑफ‍िस की ओर से ऐसी ही एक निवेश योजना किसान विकास पत्र (केवीपी) है। इस योजना में आपका पैसा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि मैच्योरिटी पर आपको दोगुना रिटर्न मिल सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि केवीपी वन टाइम इंवेस्‍टमेंट स्‍कीम जहां एक निश्चित अवधि में आपका पैसा डबल हो जाता है। यह योजना देश भर के सभी डाकघरों और देश के बड़े बैंकों में उपलब्ध है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 124 महीने है और न्यूनतम निवेश 1000 रुपए है, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। मुख्य रूप से किसानों के लिए तैयार की गई योजना कम आय वाले लोगों के लिए भी है ताकि वे अपने पैसे को लंबे समय तक बचा सकें।

कितनी है ब्याज दर
मौजूदा समय में इस योजना में निवेशकों को 6.9 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है। यह सालाना कंपाउंड होता है।

कौन कर सकता है निवेश
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, इस योजना में निवेश कर सकता है। इसके लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। नाबालिग के नाम से भी इसे खरीदा जा सकता है। हालांकि, एनआरआई योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

समय से पहले विद्ड्रॉल करने पर
अन्य लंबी अवधि की बचत योजनाओं के विपरीत, किसान विकास पत्र के निवेशक समय से पहले निकासी कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप केवीपी खरीदने के एक साल के भीतर इसमें से विद्ड्रॉल करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा और जुर्माना भी लगेगा। अगर आप खरीद के डेढ़ से ढाई साल के बीच केवीपी सर्टिफिकेट वापस करते हैं तो आपको कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी।

अकाउंट कैसे खोलें
किसान विकास पत्र योजना के लिए डाकघर जाना होगा। आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र होने चाहिए। इस योजना में खाता सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से खोला जा सकता है। वहीं, माता-पिता भी अपने छोटे बच्चे के लिए खाता खुलवा सकते हैं।

किसान विकास पत्र की विशेषताएं

  • किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है।
  • इस स्‍कीम में एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है।
  • किसान विकास पत्र का मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है।
  • इस योजना में कम से कम 1000 रुपए का निवेश करना होता है।
  • इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
  • किसान विकास पत्र में 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं।
  • सरकार ने इसमें 50,000 रुपए से ज्यादा के निवेश पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
  • अगर 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जिसमें आईटीआर, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट शामिल हैं।
  • इस निवेश में आपको 6.9 फीसदी ब्‍याज दिया जाता है।
  • इस स्कीम में इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती है।
  • इस पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्सेबल है, लेकिन मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • मैच्योरिटी पर आप रकम निकाल सकते हैं, लेकिन इसका लॉक-इन पीरियड 30 महीनों का होता है।
  • इससे पहले आप स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते, बशर्ते खाताधारक की मृत्यु हो जाए या कोर्ट का आदेश हो।
  • किसान विकास पत्र को कोलैटरल के तौर या सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आप लोन भी ले सकते हैं।