Income Tax Refund: फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है। अगर आप इस तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करेंगे तो आपको जुर्माना देना होगाद्ध वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने ट्विट करके जानकारी दी है कि, 1 अप्रैल 2021 से 20 दिसंबर 2021 के बीच 1.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड किया जा चुका है। अगर आप भी इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो यहां हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं।

2021-22 असेसमेंट ईयर का रिफंड भी शामिल – टैक्स विभाग ने इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) को लेकर कहा कि 99.75 लाख रिफंड 2021-22 असेसमेंट ईयर का है। इस असेसमेंट ईयर की अवधि 31 मार्च 2021 को खत्म हो जाएगी। अबतक 99.75 लाख लोगों को रिफंड के तौर पर 20,451.95 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

आयकर विभाग ने एक ट्वीट कर बताया कि असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अभी तक 4 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना Income Tax Return दाखिल कर दिया है। अगर आपने अपना रिटर्न अभी तक दाखिल नहीं किया है, तो इसे अभी दाखिल कर दें।

TDS रिफंड क्लेम कैसे करें – टैक्स की देनदारी से ज्यादा टीडीएस कट जाए तो आप आईटीआर फाइल कर रिफंड क्लेम कर सकते हैं। आईटीआर फाइलिंग में आपको बैंक का नाम और उसका आईएफएससी कोड देना होगा। ये दोनों जानकारी देने से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको जल्दी और आसानी से रिफंड दे देगा। अगर आपकी टैक्सेबल इनकम नहीं है तो आपको लोअर या नील टीडीएस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना होगा। यह काम आप सेक्शन 197 के अंतर्गत फॉर्म 13 भर कर सकते हैं।

यह फॉर्म आपको टीडीएस डिडक्टर के पास जमा करना होगा। अगर बैंकों के ब्याज से कमाई नहीं हो रही है तो आपको 15G फॉर्म के तहत इसकी जानकारी देनी होगी। आईटीआर फाइल करने के 3-6 महीने के अंदर आपके बैंक खाते में आईटीआर रिफंड आ जाता है। टैक्स डिपार्टमेंट इतना वक्त इसलिए लेता है क्योंकि उसे ई-वेरिफिकेसन करनी होती है।

यह भी पढ़ें: लोगों को मिलेगी राहत! फिर बढ़ सकती है Income Tax Return फाइल करने की अंतिम तिथि

ऐसे चेक करें अपना रिफंड स्टेटस
>> सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITR) की नई वेबसाइट http://www.incometax.gov.in पर जाएं।
>> वहां पर अपना यूजर ID और पासवर्ड दर्ज करें।
>> लॉग इन करने के बाद आपको ई-फाइलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
>> अब आप इनकम टैक्स रिटर्न्स को सलेक्ट करें।
>> इसके बाद में व्यू फाइल रिटर्न पर क्लिक करें।
>> जिसके बाद आपके आईटीआर की डिटेल्स सामने दिकाई देंगी।