एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर है। देश के सबसे बडे प्राइवेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शनिवार शाम से लेकर रविवार सुबह तक कई तरह की सर्विस बंद रह सकती हैं। बैंक की ओर से यह अलर्ट अपने कस्टमर्स को ई-मेल के माध्यम से भेजा है। वास्तव में सर्विस बाधित रहने रीजन बैंक ने मेंटेंस को बताया है। बैंक ने कहा है कि डिजिटल बैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए काम चल रहा है। जिसकी वजह से सर्विस को कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप सर्विस और डेबिट और क्रेडिट कार्ड सर्विस प्रभावित रहेंगी। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो उसे आज शाम 6 बजे से पहले पूरा कर लें। वर्ना आपको सोमवार तक का इंतजार करना पड सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि एचडीएफसी की ओर से और किस तरह की जानकारी दी गई हैं।
बैंक की ओर से यह दी गई जानकारी : एचडीएफसी की ओर से कहा गया है कि प्रिय ग्राहकों को हमारे साथ बैंकिंग करने के लिए धन्यवाद। बैंक ने कहा कि आपको बिना रूकावट, सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में, हम निर्धारित मेंटेनेंस के दौर से गुजर रहे हैं। इस गतिविधि के दौरान, कई तरह के ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे। व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की प्रभावित रहेंगी, जिसके लिए हमें काफी खेद है।
यह सर्विस रहेंगी पूरी तरह से प्रभावित : एचडीएफसी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर उपलब्ध सर्विस व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट 7 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे से 8 अगस्त 2021 को रात 10 बजे तक सर्विस बंद रहेंगी। इसके अलावा 11 अगस्त बुधवार को देर रात 12 बजकर 30 मिनट से सुबह 6 बजकर 30 मिनट तक बैंक की डेबिट और क्रेडिट कार्ड सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी।