लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। अगर आप अपनी बचत को सही जगह पर निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की की ‘जीवन लाभ’ पॉलिसी को चुन सकते हैं।
इस पॉलिसी में अगर आप रोजाना 119 रुपये निवेश करेंगे तो 15 साल बाद 16,19,200 रुपये पा सकते हैं। यह एक लिमिटड प्रीमियम और नॉन लिंक्ड प्लान है। इस पॉलिसी का मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है ऐसे में पैसे डूबने की टेंशन भी नहीं रहती।
कंपनी ने यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को लेकर बनाया है। इसका शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है। इसका मतलब यह है कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी।
उम्र: 24
टर्म: 21
पीपीटी: 15
डीएबी: 800000
डेथ सम एश्योर्ड: 800000
बेसिक सम एश्योर्ड: 800000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 33518 (32075 + 1443)
अर्धवार्षिक: 16931 (16202 + 729)
त्रैमासिक: 8551 (8183 + 368)
मंथली: 2851 (2728 + 123)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 122
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 43769 (42806 + 963)
अर्धवार्षिक: 22108 (21622 + 486)
त्रैमासिक: 11166 (10920 + 246)
मंथली: 3722 (3640 + 82)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 119
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 657498
मैच्योरिटी पर मिलने वाला कुल अनुमानित रिटर्न
सम एश्योर्ड: 800000
बोनस: 739200
फाइनल एडिशन बोनस: 80000
कुल अनुमानित रिटर्न : 1619200
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 24 साल की उम्र में 21 साल के टर्म प्लान में रोजाना 119 रुपये निवेश करना शुरू करता है तो उसे 45 साल की उम्र में कुल 16,19,200 रुपये का अनुमानित रिटर्न हासिल होगा। खास बात यह है कि इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को 15वें साल तक ही प्रीमियम भरना होता है।