पैसे की बहुत जल्दी जरूरत होती है तो आपके दिमाग में सबसे पहले पर्सनल लोन लेने का ख्याल आता है। पर्सनल लोन वैसे तो जल्दी मिल जाता है। लेकिन इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा होती है जो कि, बैंक और फाइनेंशियल संस्थाओं के द्वारा दिए जाने वाले लोन से काफी अधिक होती है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी वजह बताने जा रहे हैं जो आपको 9 प्रतिशत से कम की ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिला सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ क्राइटीरिया का पूरा करना होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
कितने समय में मिलता है पर्सनल लोन – पर्सनल लोन आमतौर पर 1 से 2 घंटे में अप्रूव हो जाता है। लेकिन कई बार लोन अप्रूव होने में 2 से 3 दिन का समय भी लग जाता है। अगर आप यहां बताए जाने वाले क्राइटीरिया को पूरा करते हैं तो आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर से कम पर 1 से 2 घंटे में लोन मिल सकता है।
अच्छा क्रेडिट स्कोर – अगर आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा उतनी ही जल्दी आपका पर्सनल लोन अप्रूव होगा। आपको बता दें क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और 900 के जितना करीब स्कोर है, लोन आवेदन मंजूर होने की संभावना उतनी अधिक बढ़ती जाती है।
पॉजिटिव ट्रैक रिकॉर्ड – जब भी आप बैंक से लोन लेते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। अगर आप पहले किसी बैंक की ओर से डिफाल्टर घोषित किए गए हैं तो भविष्य में कोई भी लोन मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में बैंक हाई रिस्क मानते हुए ज्यादा ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन नहीं देते। ऐसे में आपका पुराना लोन का ट्रैक रिकॉर्ड पॉजिटिव होना चाहिए।
लोन और इनकम का कंपेरिजन – अगर आपके ऊपर पहले से ही कई लोन चल रहे है और आपकी इनकम बैंक को नए लोन की ईएमआई भुगतान करने के लायक नहीं लगती तो भी बैंक आपको लोन प्रपोजल रिजेक्ट कर सकते हैं। यहां जानने वाली बात ये है कि, बेशक आप दूसरे लोन की ईएमआई समय पर दे रहे है और आपको रिकॉर्ड अच्छा है फिर भी आपको लोन रिजेक्ट हो सकता है।