भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) से अब होम लोन भी मिलेगा। आईपीपीबी ने एचडीएफसी के साथ इसके लिए साझेदारी की है। इससे पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को एचडीएफसी की 650 शाखाओं के नेटवर्क और 1.36 लाख से अधिक बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट (डाकघरों) की मदद से यह सुविधा मिलेगी। आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक जे वेंकटरामु ने कहा कि वित्तीय समावेशन के लिए ऋण तक पहुंच जरूरी है, क्योंकि ग्राहकों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आवास ऋण नहीं देता है। वहीं एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि यह गठजोड़ सभी को किफायती आवास मुहैया कराने की दिशा में एक लंबा सफर तय करेगा।
आइए जानते हैं इस समय देश के प्रमुख बैंक से किस ब्याज दर पर होम लोन मिल रहा है:
एचडीएफसी होम लोन – 6.70
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन – 6.70
स्टेट बैंक होम लोन – 6.70
होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
यदि नौकरी करते हैं तो नियोक्ता द्वारा जारी पहचान पत्र
अच्छी तरह से भरा गया लोन एप्लीकेशन
तीन पासपोर्ट आकार के फोटो
पहचान के लिए दस्तावेज: पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड
निवास प्रमाण: टेलीफोन बिल की ताजा कॉपी/ बिजली बिल/ पानी का बिल/ पाइप्ड गैस का बिल/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्डप्रॉपर्टी के कागजात:निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
रजिस्टर्ड बिक्री अनुबंध पत्र (महाराष्ट्र में लागू/आवंटन पत्र/ स्टाम्प पेपर पर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट)
शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
स्वीकृत योजना की कॉपी (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता
भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जिसमें बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों की जानकारी हो
खाता विवरण:
आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
यदि किसी अन्य बैंक से कोई लोन है तो उसका पिछले 1 वर्ष का स्टेटमेंट
नौकरीपेशा आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
पिछले 2 वर्षों के फॉर्म 16 की कॉपी
पिछले 2 वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न की कॉपी
यह भी पढ़ें: क्या आप घर बनाने के लिए होम लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं?
गैर-नौकरीपेशा आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
बिजनेस एड्रेस प्रूफ
पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
पिछले 3 वर्षों की बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
योग्यता का प्रमाण पत्र (सी.ए./डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)