प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक HDFC बैंक ने अपने लोन के ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यह बढ़ा हुआ ब्याज 7 नवंबर से प्रभावी माना जाएगा। MCLR भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तय किया जाता है, जिसके बाद बैंक अपने सुविधा के अनुसार बढ़ाते और घटाते हैं। यह अलग-अलग प्रकार के लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर स्थापित करने में बैंकों की सहायता करता है।
HDFC बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 7 नंवबर की प्रभावी एमसीएलआर दर एक रात के लिए 7.90 प्रतिशत से बढ़कर 8.20 फीसदी तक हो चुका है। एक महीने के लिए एमसीएलआर 7.90 फीसदी से 8.25 प्रतिशत हुआ है। तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.40 फीसदी होगी।
वहीं कई कंज्यूमर्स लोन से जुड़ा एक साल का एमसीएलआर अब 8.55 प्रतिशत, दो साल का एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत और तीन साल का एमसीएलआर पहले के 8.40 प्रतिशत से 8.75 प्रतिशत होगा। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक के अलावा, नवंबर में ICICI बैंक , बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों ने अपनी उधार दरें बढ़ाईं हैं।
कितनी बढ़ जाएगी ईएमआई
आरबीआई के नियम के अनुसार, बैंक इसी MCLR पर लोन का ब्याज जारी कर सकता है। इसी आधार पर लोन की ईएमआई तय की जाएगी। बैंक ने अपने एमसीएलआर प्वाइंट में 35 अंक का इजाफा किया है, जो अलग अलग टेन्योर में अलग-अलग है। इसका मतलब है कि अब आपके लोन की राशि और टेन्योर के आधार 0.35 परसेंट अधिक ब्याज देना पड़ सकता है।
कैसे चेक करें एमसीएलआर रेट
RBI की ओर से बैंकों को मासिक आधार पर अलग- अलग टेन्योर के लिए अपनी न्यूनतम लोन रेट या एमसीएलआर का खुलासा करना आवश्यक है। इसमें रातोंरात, एक महीना, तीन महीने, छह महीने, एक साल और कोई अन्य मैच्योरिटी शामिल होती हैं। आप कई बैंकों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर उनकी एमसीएलआर दर की जानकारी ले सकते हैं।
एमसीएलआर कब लागू हुआ?
ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “आरबीआई ने 1 अप्रैल, 2016 को ब्याज दरों के निर्धारण के लिए आधार दर प्रणाली को एमसीएलआर प्रणाली से बदल दिया था। जबकि 01 अप्रैल, 2016 से पहले के कर्ज लेने वालों को अभी भी पुराने आधार दर और बेंचमार्क के तहत रखा गया है। प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) सिस्टम के यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, MCLR रेट में जाने का विकल्प चुन सकते हैं।
