गौतम अडानी के दिन अच्‍छे नहीं चल रहे हैं। उनकी संपत्‍ति‍ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर बर्थडे के बाद से उनकी संपत्‍त‍ि में 11 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से वो फोर्ब्‍स की लिस्‍ट 19 वें पायदान पर आ गई है। जबकि वो कुछ दिन पहले तक 16 वें पायदान पर पहुंच गई थी, लेकिन शेयरों में गिरावट आने से वो लगातार पिछड़ते हुए दिखाई दिए हैं।

अगर बात आज की करें तो दो शेयरों को छोड़ दिया जाए तो बाकी कंपन‍ियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अडानी ग्रीन के शेयरों में 4 फीसदी से ज्‍यादा और अडानी गैस में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। बीते एक हफ्ते में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर आज अडानी की नेटवर्थ कितनी हो गई है।

अडानी के शेयरों में कितनी गिरावट : पहले बात अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों की करें तो अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। जबकि अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली। अडानी ग्रीन का शेयर 4 फीसदी और अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई। अडानी पोर्ट भी मामूली तेजी के साथ सपाट स्‍तर पर ही बंद हुआ। अडानी पॉवर के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल चुकी है।

अडानी की नेथवर्थ को नुकसान : गौतम अडानी की नेटवर्थ को काफी नुकसान हुआ है। आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में बर्थडे के के बाद 1.5 बिलियन डॉलर यानी 11 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है। 25 जून को गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ 63.7 बिलियप डॉलर था तो आज कम होकर 62.2 बिलियन डॉलर रह गया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में उसमें और भी नुकसान देखने को मिल सकता है।

16 वें से 19वें पायदान पर पहुंचे : दुनिया के अमीरों की सू‍ची देखें तो गौतम अडानी तीन पायदान फ‍िसल गए हैं। शुक्रवार को 16 वें पायदान पर थे। आज वो 19 वें पायदा पर आ गए हैं। उनके नीचे 20 वें पायदान पर माइकल ब्‍लूमबर्ग हैं। जिनकी संपत्‍त‍ि 59 बिलियन डॉलर है। वहीं एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की संपत्‍त‍ि में गिरावट आ चुकी है। अब उनकी कुल नेटवर्थ 80 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है।