पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पैसा लगाना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसकी छोटी बचत योजनाएं लोगों को बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न देती हैं। साथ ही टैक्स छूट के साथ ही कई और लाभ भी देती हैं। यह योजनाएं निवेशकों को बैंक की एफडी और बचत योजनाओं से अधिक लाभ देती है। वहीं अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
डाकघर आरडी योजना निवेशकों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है, जिसमें उच्च मात्रा में रिटर्न दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट में कोई भी वयस्क या 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा खोल सकता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपए है और जमाकर्ता न्यूनतम राशि से अधिक का भुगतान प्रत्येक महीने 10 रुपए के गुणकों में कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की आरडी जुलाई 2022 से प्रभावी 5.8 प्रतिशत प्रति वर्ष का इंटरेस्ट रेट देती है। इसका ब्याज हर तिमाही पर केंद्र सरकार की ओर तय किया जाता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की सभी छोटी बचत योजनाओं का ब्याज तय किया जाता है।
डाकघर आरडी खाता खोलने की तारीख से पांच साल या 60 महीने के बाद परिपक्व होता है। एक जमाकर्ता तीन साल के बाद डाकघर में आरडी खाता भी बंद कर सकता है और खाता खोलने की तारीख से एक साल बाद 50 प्रतिशत तक लोन ले सकता है। यदि खाता परिपक्वता से एक दिन पहले भी समय से पहले बंद हो जाता है, तो डाकघर बचत खाते के आधार पर ब्याज दरें लागू होंगी। पोस्ट ऑफिस आरडी खाते को मैच्योरिटी की तारीख से 5 साल तक बिना जमा के भी रखा जा सकता है।
कैसे मिलेगी 16 लाख की राशि
अगर आप 5.8 प्रतिशत की मौजूदा ब्याज दर पर हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करते हैं, तो 10 साल के समय में यह राशि आपको रिटर्न में लगभग 16 लाख रुपए देगी। 10 साल के लिए आपकी कुल जमा राशि 12 लाख होगी और वहीं रिटर्न लगभग 4.26 लाख रुपए मिलेगा। इसलिए आपको कुल 16.26 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा।