रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी। यह बढ़ोतरी महंगाई दर में बढ़ोतरी होने के कारण की गई है, वहीं कई बैंकों की ओर से लोन की ब्याज दर भी बढ़ा दी गई। हालाकि इसके साथ ही सावधि जमा (फिक्स डिपॉजिट) के रेट में भी इजाफा किया गया है। इससे लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा होगा।
बैंकों के इन दरों में इस बढ़ोतरी के बाद भी बैंक सावधि जमा ब्याज दरें 2022 में डाकघर योजनाओं की तुलना में कम हैं। SBI, ICICI, HDFC, Axis Bank, PNB, BOB जैसे शीर्ष बैंकों द्वारा दी जाने वाली फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ), और सुकन्या समृद्धि खाता जैसी डाकघर योजनाओं पर ब्याज दरों से काफी कम है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) एक छोटी बचत योजना है, जो वरिष्ठ नागरिकों के बीच NPS और PMVVY के बीच एक पसंदीदा निवेश का विकल्प देती है, जो सावधि जमा से बेहतर रिटर्न देती है। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क, 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त सिविल कर्मचारी, और 50 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी SCSS खाता खोल सकते हैं।
इसके तहत एकल या ज्वाइंट खाता कम से कम 1000 रुपए की राशि के साथ और अधिकतम 15 लाख रुपए जमा करके खाता खोला जा सकता है। वरिष्ठ नागरिक भी एससीएसएस के तहत किए गए निवेश पर धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक कर लाभ का दावा कर सकते हैं और वर्तमान में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना तिमाही आधार पर देय 7.4% प्रति वर्ष दी जाती है। एससीएसएस की परिपक्वता अवधि 5 साल है।
लोक भविष्य निधि खाता (PPF)
पीपीएफ योजना एक लंबी निवेश की योजना है। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इसमें 500 रुपए की न्यूनतम जमा राशि और अधिकतम वार्षिक योगदान 1.5 लाख रुपए के साथ निवेश किया जा सकता है। एक एकल वयस्क निवासी भारतीय या नाबालिग की ओर से एक अभिभावक पीपीएफ खाता ओपेन कर सकता है। यह पूरी तरह से कर छूट स्कीम है। पीपीएफ में 15 साल की परिपक्वता अवधि होती है, और जमा पर, निवेशक वर्तमान में 7.1 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि की दर से ब्याज दिया जाता है। इसे 5-5 वर्ष करके बढ़ाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि खाते (SSA)
यह डाकघर योजना उनके लिए है, जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए आर्थिक रूप से बचत करना चाहते हैं। एसएसए खाते 10 साल से कम उम्र की लड़कियों की ओर से अभिभावकों द्वारा खोले जा सकते हैं और एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के लिए एक लड़की के नाम पर केवल एक खाता रजिस्टर्ड किया जा सकता है। SSA खाता बनाने के लिए न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए तक जमा किया जा सकता है और खाता पहली बार बनने के बाद अधिकतम 15 वर्षों के लिए जमा किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाता जमा धारा 80सी के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक कर-कटौती योग्य है।
सुकन्या समृद्धि खाता अब 7.6% की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करता है, जो सालाना चक्रवृद्धि है और आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आयकर कटौती के अधीन है। जब तक बेटी 18 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाती, तब तक अभिभावक खाते का प्रबंधन करेगा, और एक बच्ची खाता बंद कर सकती है और खाता खोले जाने के 21 वर्ष बीत जाने पर परिपक्वता लाभ प्राप्त कर सकती है।