LIC निवेश का एक अच्‍छा माध्‍यम माना जाता है! भारतीय जीवन बीमा निगम नागरिकों के लिए नई योजनाएं लेकर आती रहती है, जिसमें बीमा के साथ ही फंड लाभ भी दिया जाता है। साथ ही टैक्‍स छूट का भी फायदा दिया जाता है। अगर आप भी बीमा के साथ ही एक अच्‍छा फंड कुछ ही सालों में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यहां LIC की एक पॉलिसी है, जो आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकती है। LIC की यह स्‍कीम जीवन लाभ पॉलिसी योजना है।

जीवन लाभ पॉलिसी स्‍कीम
एलआईसी जीवन लाभ योजना में न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपए दी गई यानी अगर आप निवेश करते हैं तो 2 लाख रुपए का बीमा लेना होगा। निवेशक 16 से 25 साल के बीच की पॉलिसी रेंज के बीच चयन कर सकते हैं और प्रीमियम भुगतान अवधि भी तय कर सकते हैं जो 10 से 16 साल तक हो सकती है। इसमें निवेश करने की आयु 8 साल है, जबकि अधिकतम आयु 59 वर्ष तक दी जाती है। बीमा कंपनी निवेशकों को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक आधार पर नियमित रूप से अपने प्रीमियम का भुगतान करने की अनुमति देती है।

प्रीमियम भुगतान की अवधि
अगर आप एलआईसी के इस पॉलिसी में निवेश करते हैं तो मासिक भुगतान के लिए आपको 15 दिन ग्रेस अवधि दी जाती है। इसके तहत आप देरी होने पर भी इस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप मासिक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो एक अनुग्रह अवधि की भी अनुमति है। इसके अलावा, एलआईसी त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक भुगतान करने वाले निवेशकों को 30 दिनों की छूट अवधि प्रदान करता है। निवेशकों को प्रीमियम पर टैक्स में छूट भी मिल सकती है. निवेशक की मृत्यु के मामले में, नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का भुगतान किया जाता है।

कैसे मिलेंगे 20 लाख रुपए?
अगर कोई निवेशक एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी खरीदता है और 20 साल की उम्र से ही निवेश शुरू कर देता है और 16 साल के लिए प्रति दिन 251.7 रुपए प्रतिदिन का भुगतान करता है, तो उसे परिपक्वता के समय 25 साल की उम्र में 20 लाख रुपये मिलेंगे। यह एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें आप छोटी धनराशि से भी निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tax Saving: 10 लाख तक की महीने के इनकम पर नहीं लगेगा 1 भी रुपया टैक्‍स, जानिए क्‍या करना होगा