नए साल के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि की ओर से कर्मचारियों खुशखबरी दी गई है। उन कर्मचारियों के ब्याज का पैसा भेजा गया है, जिनके खाते में अभी ब्याज की रकम नहीं भेजी गई थी। इससे करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिला है। आपको बता दें, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 22.55 करोड़ पीएफ खाताधारकों के खाते में 8.50 फीसदी की दर से ब्याज जारी किया है। अगर आपके खाते पैसा नहीं पहुंचा है या फिर आप अपना बैलेंस जांचना चाहते हैं तो यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provided Fund Orgnization) नौकरीपेशा लोगों के महीने के सैलरी से कुछ परसेंट कट करती है। जो रिटायरमेंट के वक्त या फिर जरुरत पड़ने पर काम आती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारियों को इन रकम पर ब्याज देती है। इसी ब्याज का पैसा 2021- 22 सत्र के दौरान कर्मचारियों के खाते में जारी की गई है। आइए जानते हैं कि कैसे अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
एक मिस्ड कॉल पर जांच कर सकते हैं बैलेंस
यदि आप एक पीएफ खाताधारक हैं और आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ खाते से जुड़ा हुआ है, तो आप बिना यूएएन नंबर के भी अपने पीएफ खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ खाताधारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, लेकिन मिस्ड कॉल उसी नंबर से किया जाना चाहिए, जो खाते से लिंक हो। इस नंबर पर मिस्ड कॉल के कुछ समय के भीतर आपका यूएएन नंबर और पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दी जाती है।
एसएमएस सुविधा से भी जांच कर सकते हैं बैलेंस
कोई भी पीएफ खाताधारक ईपीएफओ की एसएमएस सुविधा के जरिए अपने पीएफ खाते का बैलेंस भी जान सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 77382-99899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN’ एसएमएस करना होगा। एसएमएस करते ही कुछ देर में आपके नंबर पर आपका यूएएन नंबर और पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।
ऑनलाइन भी जांच सकते है खाते का पैसा
ईपीएफओ धारक https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login वेबसाइट पर जाकर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको ई पासबुक मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर आसानी से अपने ट्रांजैक्शक की पूरी हिस्ट्री जान सकते हैं।