रिटायरमेंट बॉडी फंड ईपीएफओ नौकरी पेशा लोगों के लिए कई सुविधाएं प्रोवाइड कराता है। ईपीएफओ पेंशन योजना से लेकर ब्याज दर, मेडिकल लाभ आदि सुविधा देता है। वहीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईटीएफ में आपकी जमा राशि का 15 प्रतिशत का निवेश करता है। पिछले कुछ सालों में सरकार के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) ईपीएफओ का पसंदीदा माध्यम बनकर उभरा है। अब इसी के संबंध ने ईपीएफओ ने आंकड़े जारी किए हैं।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Minister Rameshwar Teli) के अनुसार, ईपीएफओ ने मार्च 2022 तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 1,59,299.46 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो अनुमानित बाजार प्राइज बढ़कर 2,26,919.18 करोड़ रुपए हो चुका है।
ईपीएफओ अगस्त 2015 से ईटीएफ में निवेश कर रहा है। निकाय ने अपनी निवेश योग्य जमा राशि का 5 प्रतिशत शेयर बाजारों में निवेश करने का निर्णय लिया। बाद में, 2016-17 में अनुपात को बढ़ाकर 10 प्रतिशत और 2017-18 और उसके बाद 15 प्रतिशत कर दिया गया। केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 31 मार्च, 2022 तक ईटीएफ में 1,59,299.46 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
जवाब से पता चला कि 31 मार्च, 2022 तक ईटीएफ में ईपीएफओ के निवेश का अनुमानित बाजार प्राइज 2,26,919.18 करोड़ रुपए था। मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि ईपीएफओ ने इस साल अप्रैल-जून की अवधि में ईटीएफ में 12,199.26 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि कुल निवेश (ऋण और इक्विटी में) 84,477.67 करोड़ रुपए था।
निकाय ने 2021-22 में 43,568.02 करोड़ रुपए 2020-21 में 32,070.84 करोड़ रुपए और ईटीएफ में 2019-20 में 31,501.09 करोड़ रुपए का निवेश किया था। सरकार द्वारा अधिसूचित निवेश पैटर्न के अनुसार ईपीएफओ 85 फीसदी फंड डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है और 15 फीसदी निवेश ईटीएफ में किया जाता है। मंत्री ने कहा कि ईटीएफ में निवेश निफ्टी 50, सेंसेक्स, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई) और भारत 22 इंडेक्स पर आधारित है।