कर्मचारी भविष्‍य निधि कर्मचारियों के लिए के लिए अब ई नॉमिनेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे अब बीमा व पेंशन का लाभ लेने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, पीएफ खाताधारक का नॉमिनेशन फॉर्म भरा न होने के कारण उन्‍हें बीमा या पेंशन का लाभ लेने में परेशानी होती है। अगर किसी खाताधारक की मौत हो जाती है तो परिवार के सदस्‍यों को दस्‍तावेज प्रक्रिया पूरी करने में भी समस्‍या आती है। ऐसे में इन सभी समस्‍याओं के समाधान के लिए भविष्‍य निधि का यह फैसला लाभदायक होगा।

अगर पीएफ खाताधारक ई नॉमिनेशन भरते हैं तो बीमा का लाभ, रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ खाताधारकों को मिलेगा। पीएफ आयुक्‍त पटना बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर खाताधारक ई नॉमिनेशन करते हैं तो उन्‍हे एनओसी लेने की जरुरत नहीं होगी। अगर मुलाजिम शादीशुदा है तो उसकी पत्नी का आधार-वोटर कार्ड, फोटो के साथ ई-नॉमिनेशन दर्ज कराना होगा। इसके तहत अब कोई भी शादीशुदा व्यक्ति नॉमिनी का नाम इस सुविधा के तहत आसानी से दर्ज करवा सकता है।

ऐसे भर सकते हैं ई नॉमिनेशन

  • सबसे पहले इपीएफओ पोर्टल में सर्विसेज सेक्शन में फॉर इंप्लॉइज पर क्लिक करें। यहां यूएएन या ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करे।
  • मेंबर पोर्टल जेनरेट न हो, तो पहले मेंबर पोर्टलजेनरेट करें और लॉग इन करें।
  • प्रोफाइल पर क्लिक कर सदस्य अपना फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करें।
  • अब मेंबर पोर्टल पर मेनेज पर इ-नॉमिनेशन सेलेक्ट करें और फेमिली डक्लेरशन पर यस या नो पर क्लिक करें।
  • एड फेमिली डिटेल्स पर क्लिक करें और संबंधित का आधार नंबर अन्य डिटेल और फोटो के साथ एड करें।
  • अब पूरे परिवार का डिटेल अपडेट करने के बाद सेव फेमिली डिटेल पर क्लिक करें।
  • अब सेव इ-नॉमिनेशन पर क्लिक करें और यूआइएडी की वेबसाइट से सदस्य का आधार नंबर डाल कर वर्चुअल आइडी जेनरेट करें, जिसका एसएमएस आएगा।
  • इसके बाद अगले मेंबर पोर्टल पर ई-साइन पर क्लिक करें और आधार से वर्चुअल आइडी डाल कर ओटीपी जेनरेट पर क्लिक करें
  • आधार से लिंक मोबाइल पर छह अंकों का ओटीपी आयेगा ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें।
  • इस तरह आपका सक्सेसफुल सबमिशन पर इ-नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: अगर आपका भी SBI में है जनधन खाता तो सेविंग खाता में ऐसे करा सकते हैं ट्रांसफर, जानिए पूरा प्रोसेस