जिन लोगों को सरकार या फिर किसी अन्‍य माध्‍यम से पेंशन मिलता है, उन्‍हें जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) 30 नवंबर, 2022 तक जमा करना होगा। तभी वे अगले महीने से पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। अगर उनके द्वारा यह सर्टिफिकेट जमा नहीं किया जाता है तो उनका पेंशन रुक जाएगा। यहां पेंशनर्स को 6 ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिससे कि आप annual life certificate जमा करा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) एक डिजिटल सर्विस बॉयोमेट्रिक सपोर्ट के साथ पेंशनर्स के लिए उपलब्‍ध है। पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी एजेंसी के कार्यालय में जमा करने के बजाय आधार की मदद से बायोमेट्रिक अथेंटिफिकेशन प्रॉसेस का उपयोग करके ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन छह तरीकों से आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।

जीवन प्रमाण पोर्टल की मदद से कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनर्स जीवन प्रमाण पोर्टल की मदद से लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पेंशनर्स जीवन प्रमाण ऐप के द्वारा भी यह काम कर सकते हैं और इसे ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड भी किया जा सकता है। एक पेंशनभोगी को UIDAI की सुविधाओं का उपयोग करके बॉयोमैट्रिक भी देने होंगे। एक ओटीजी केबल का उपयोग एक फिंगरप्रिंट डिवाइस को मोबाइल फोन से जोड़ने के लिए किया जा सकता है।

India Post Payments Bank (IPPB) से कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

नवंबर 2020 में पेंशन और पेंशनभोगियों के कल्याण विभाग ने “डाकिया की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए डोरस्टेप सेवा” पहल को पेश किया है, जिसे डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) डेवलप किया गया है। इसकी भी मदद से आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

डोरस्‍टेप बैंकिंग से भी जमा कर सकते हैं सर्टिफिकेट

12 सार्वजनिक क्षेत्र बैंक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्‍टेप सर्विस शुरू करते हैं और पेंशनभोगी मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर सहित तीन उपलब्ध चैनलों में से किसी का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है। मोबाइल ऐप यानी “डोरस्टेप बैंकिंग (DSii)” को Google Playstore से डाउनलोड किया जा सकता है।
पेंशनभोगी वेब ब्राउजर यानी doorstepbanks.com/ और dsb.imfast.colin/doorstep/lfigin या टोल फ्री नंबर:- 18.00.1.213721,1800.1.0371.88 के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

डाकिया के माध्‍यम से लाइफ सर्टिफिकेट

डाक विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) के साथ नवंबर 2020 में डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की। इस सुविधा का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए, एक पेंशनभोगी को पोस्टइन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा।

नामित अधिकारी के पास और फेस अंथेटिफिकेशन से जीवन प्रमाण पत्र

आप किसी भी नामित अधिकारी के पास लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं। वहीं यूआईडीएआई आधार सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम का उपयोग करके पेंशनभोगी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।