LIC Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ने बेटी की शादी के लिए बड़ा फंड जोड़ने के लिए कन्यादान स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में रोजाना 130 रुपये जमा करने पर आपको बेटी की शादी के समय 26 लाख रुपये तक का अमाउंट मिल सकता है। इस पॉलिसी में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट और अकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तक की सहायता भी मिलती है। आइए जानते हैं एलआईसी की कन्यादान स्कीम के बारे में….

कैसे मिलेगा 26 लाख रुपये का फंड – भारतीय जीवन बीमा निगम की कन्यादान पॉलिसी में अगर आप बेटी की शादी के लिए 130 रुपये रोजाना निवेश करते हैं तो महीने में आपको 3900 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। इस पॉलिसी को अधिकतम 25 साल के लिए लिया जा सकता है। पॉलिसी के मैच्योर होने पर आपको बेटी की शादी के लिए एलआईसी की ओर से 27 लाख रुपये की राशि दी जाती है। वहीं एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में 3 साल के प्रीमियम में छूट मिलती है। मान लीजिए अगर आपने 25 साल के लिए कन्यादान पॉलिसी ली तो उसका प्रीमियम आपको केवल 22 साल तक ही देना होगा।

इसके साथ ही अगर पॉलिसी कराने वाले व्यक्ति की अकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो एलआईसी तय राशि से 5 लाख रुपये अधिक देती है। इसके लिए पॉलिसी धारक को 22 साल तक 1951 रुपये का प्रीमियम देना होता है। इसके साथ ही एलआईसी कन्यादान पॉलिसी पर लोन लेने की सुविधा भी प्रदान करती है।

किस उम्र में ले सकते हैं पॉलिसी – भारतीय जीवन बीमा निगम की कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने के लिए पॉलिसीधारक की उम्र न्यूनतम 30 साल की होनी चाहिए। इसके साथ ही जिस बेटी के लिए निवेश किया जा रहा है उसकी उम्र भी 1 साल से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं पॉलिसी लेने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, इनके अलावा एक एप्लीकेशन फॉर्म देना होगा।

यह भी पढ़ें: LIC IPO: 29 करोड़ पॉलिसीधारकों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में शुमार है एलआईसी

कन्यादान पॉलिसी में मिलती है टैक्स में छूट – एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेने पर पॉलिसीधारक को इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत एक लाख 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है। इसके साथ ही कन्यादान पॉलिसी में मासिक, त्रैमासिक, छमाही और वार्षिक आधार पर निवेश किया जा सकता है।