संसद के शीतकालन सत्र में सरकार क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग और निवेश पर कानून बना सकती है। इसके लिए सरकार अध्यादेश भी ला सकती है। अगर आपने भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है तो आपके लिए ये खबर काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां हम बताने वाले हैं कि, संसद में कानून पास होने के बाद आप अपने क्रिप्टोकरेंसी के निवेश का क्या कर सकते हैं। इसके साथ ही हम यहां आपको बताते है कि, सरकार किस तरह के कानून बना सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में….

शीतकालीन सत्र में पास होंगे इतने बिल – संसद का शीतकालीन सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। सरकार इस सत्र में 26 नए बिल पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसमें से तीन कानून अध्यादेश के जरिए सरकार पारित कराने की सोच रही है। ये जानकारी मंगलवार शाम को शीलकानीन सत्र के लिए जारी हुए लेजिस्टलेटिव एजेंटा से सामने आई है। ऐसे में सरकार क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कानून भी इसी सत्र में पारित करा सकती है।

क्या क्रिप्टोकरेंसी बैन होगी ? केंद्र सरकार जल्द से जल्द क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लाना चाहती है। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी पर कोई निगरानी नहीं होने की वजह से देश को आर्थिक और सुरक्षात्मक नुकसान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगा सकती है या फिर कुछ प्रतिबंधों के साथ इसमें ट्रेडिंग की इजाजत दे सकती है। यह सारी बात क्रिप्टोकरेंसी के बिल के सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन हम आपको ऐसी किसी भी स्थिति में फसने पर समाधान बताने जा रहे हैं। ऐसे में देश के अंदर क्रिप्टोकरेंसी की दर में 15 फीसदी तक की कमी आई है।

कैसा होगा क्रिप्टोकरेंसी बिल का स्वरूप- क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिल का नाम ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021’ है। ऐसा माना जा रहा है कि, यह बिल बिटकॉइन सहित दूसरी क्रिप्टो में निवेश करने वालों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकता है। अगर सरकार क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगाती है तो बैंक और क्रिप्टो एक्सचेंजों के बीच लेनदेन बंद हो जाएगा। कोई क्रिप्टो खरीदने के लिए अपनी स्थानीय मुद्रा को परिवर्तित नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आप उन्हें भुना भी नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें: PPF अकाउंट हो गया है मैच्योर, तो इन 3 ऑप्शन से निकाल सकते हैं पैसे, मिलता रहेगा फायदा

RBI जारी कर सकती है डिजिटल करेंसी – सरकार के बिल में आरबीआई के द्वारा डिजिटल करेंसी जारी करने की बात भी हो सकती है। इसके साथ ही सरकार विदेशी डिजिटल करेंसी को सेल आउंट करने का भी मौका दे सकती है। इसके साथ ही अगर आप आरबीआई की डिजिटल करेंसी में निवेश करते हैं तो आपको विदेशी डिजिटल करेंसी को एक्सचेंज करने का भी मौका मिल सकता है।