क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पेमेंट और सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर खरीदारी का एक सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका माना जाता है। पर इन दिनों क्रिप्टो करेंसी के ट्रेंड के बीच क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी चर्चा में हैं। अपने पारंपरिक समकक्षों की तरह यह नए किस्म का क्रेडिट कार्ड भी यूजर्स को रिवॉर्ड्स तो देता है, मगर वे क्रिप्टोकरेंसी में ही मिलते हैं। हालांकि, यह कार्ड सामान्य क्रेडिट कार्ड से थोड़े अधिक जटिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:

क्या होता है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड?: क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड यूजर्स को क्रिप्टो करेंसी खर्च करने की अनुमति देता है। साथ ही यह क्रिप्टोकरेंसी में रिवॉर्ड देता है। इतना ही नहीं, क्रिप्टो की दुनिया में डेबिट कार्ड भी हैं। क्रिप्टो डेबिट कार्ड के विपरीत, एक क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड आपको कार्ड जारीकर्ता से उधार लेने और बाद में भुगतान करने की अनुमति देता है। पारंपरिक क्रेडिट कार्ड के काम करने के तरीके से बहुत अलग नहीं है। बड़ा अंतर यह है कि आप क्रिप्टो में वापस पेमेंट करते हैं। रिवॉर्ड (अगर कोई हो) बिटकॉइन सरीखी क्रिप्टोकरेंसी में आते हैं।

रिवॉर्ड्स: अलग-अलग क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अलग-अलग ईनाम देते हैं। जेमिनी (Gemini) क्रेडिट कार्ड बिटकॉइन में पेबैक में तीन प्रतिशत तक का ईनाम देता है। इसे तुरंत उपभोक्ता के जेमिनी खाते में जमा कर दिया जाता है। ब्लॉक फाई (BlockFi) क्रेडिट कार्ड यूजर 10 से अधिक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी में रिवॉर्ड्स के तौर पर 1.5% कैशबैक कमा सकते हैं, जिनमें बिटकॉइन और एथेरियम शामिल हैं।

सोफी (SoFi) क्रेडिट कार्ड के मामले में रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को बिटकॉइन या एथेरियम के लिए भुनाया जा सकता है। दूसरी ओर वेनमो (Venmo) क्रेडिट कार्ड, यूजर्स को खरीद से पाए हुए कैशबैक के साथ बिटकॉइन, एथेरियम, लिटकोइन या बिटकॉइन कैश खरीदने की मंजूरी देता है। ब्रेक्स (Brex) बिजनेस कार्ड के साथ, उपयोगकर्ता बिटकॉइन या एथेरियम पर रिवॉर्ड पॉइंट खर्च कर सकते हैं।

हालांकि, गौर करने वाली अहम बात यह है कि क्रिप्टो कार्ड पारंपरिक क्रेडिट कार्ड की तरह हैं। वापस पेमेंट करने में विफलता या देरी अधिक इंट्रेस्ट (ब्याज) और लेट फीस (विलंब शुल्क) को आकर्षित करेगी। इन कार्डों का आपके क्रेडिट स्कोर पर भी कुछ भार होगा। पारंपरिक क्रेडिट कार्ड की तरह वार्षिक शुल्क भी लागू होते हैं। ऐसे में क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों को समझना आपकी वित्तीय स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है।