बैंक ऑफ बड़ौदा ने 14 नवंबर 2022 से होम लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके 8.25 फीसदी प्रति वर्ष कर दी है। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा सीमित अवधि के लिए इस ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं अगर आप यह होम लोन लेते हैं तो आपको कोई भी प्री पेमेंट या पार्ट पेमेंट चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एक बयान में कहा कि यह इंडस्ट्रीज में उपलब्ध सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी होम लोन ब्याज दरों में से एक है। यह विशेष दर 31 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध है। ब्याज दर पर 25 बीपीएस की छूट के अलावा, बैंक प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं वसूल रहा है। यह 8.25 फीसदी ब्याज हर साल के हिसाब से वसूल किया जाएगा। यह दर उनके लिए लागू किया जाएगा, जो नए होम लोन के साथ-साथ शेष के लिए ट्रांसफर कर रहे हैं।
इस ऑफर को लेकर कहते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक मॉर्टगेज और अन्य रिटेल एसेट्स, एचटी सोलंकी ने कहा कि जहां ब्याज दरें ऊपर की ओर हैं, हमें अपने होम लोन की ब्याज दरों को कम करने और एक विशेष पेशकश करने की खुशी है। 8.25 फीसदी की सीमित अवधि के होम लोन की ब्याज दर की पेशकश घर की खरीदारी को घर खरीदारों के लिए और अधिक किफायती बनाती है।
उन्होंने कहा कि इस साल होम लोन में मजबूत वृद्धि देखी है, शहरों में मजबूत मांग और उपभोक्ता विश्वास से घरेलू बिक्री बढ़ रही है। होम लोन पर इस तरह के आकर्षक ऑफर से बिजनेस को और बढ़ावा मिलेगा क्योंकि लोग इस ऑफर का लाभ उठाकर अपने खुद के घर के मालिक होने के सपने को साकार कर सकेंगे।
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल रेपो रेट में 190 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसके बाद होम लोन की ईएमआई बढ़ी है। वहीं हाल ही में कई टेन्योर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है।