बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मार्जिन कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ड लेडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया है। एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद कर्जदाता की ओर से दी जाने वाली एक साल की एमसीएलआर अब 8.05 फीसदी है। छोटी अवधि के लिए उधार दरें 7.25 फीसदी से 7.90 प्रतिशत की सीमा में हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने जून के बाद MCLR में 65 bps अंक का इजाफा किया था। बैंक के लोन की बात करें तो इसमें 53 फीसदी हिस्‍सा एमसीएलआर से जुड़ा हुआ है और 28 फीसदी रेपो रेट से जुड़ा है, जबकि 7 फीसदी फिक्‍स लोन से लिंक है। वहीं बैंक की कॉरपोरेट लोन बुक, कुल पोर्टफोलियो का 50 फीसदी है।

हाल ही में इस महीने ICICI Bank ने MCLR में 20 bps बढ़ा दिया है, जो अब 8.30 फीसदी हो चुका है। कर्जदाता डिपॉजिट रेट की तुलना में तेजी से उधार दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे कर्ज और जमा के लिए नीतिगत दरों के जारी करने में देरी हुई है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 21 अक्टूबर को कॉरपोरेट लोन में करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान जमा में लगभग 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन दरें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेट बढ़ाने के बाद अब होम लोन की ईएमआई बढ़ चुकी है। बैंक ऑफ बड़ौदा 8.45 फीसदी से 9.80 फीसदी तक का ब्‍याज दर पर लोन दे रहा है। गैर वेतनभोगी ग्राहकों के लिए 0.10 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर वसूला जा रहा है। जबकि स्‍टॉफ के कर्मचारियों से 8.45 फीसदी तक का ब्‍याज लिया जा रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार लोन पर ब्‍याज

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको 8.45% से 11.45% तक का ब्‍याज देना होगा। हालांकि इसके लिए आपसे कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूल की जाएगी।

पर्सनल लोन पर ब्‍याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा, अन्‍य जगहों पर खाता रखने वाले निजी या सार्वजनिक, ट्रस्ट, एलएलपी के कर्मचारी, बीमा एजेंट, स्व-नियोजित पेशेवर और व्यावसायिक व्यक्ति के लोगों से 13.95 से 17.55 फीसदी तक, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता वाले ऐसे लोगों से 11.95 फीसदी से 15.55 फीसदी के ब्‍याज पर लोन दिया जाएगा। वहीं कैटेगरी सी के तहत आने वाले लोगों को 10.20 फीसदी से लेकर 15.50 की दर पर ब्‍याज देना होगा।