डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने पर आपको बैंक से अधिक का रिटर्न मिलता है। इन योजनाओं में निवेश करने पर कई फायदे जैसे कर लाभ व बीमा लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा इसमें कुछ ही सालों में आपको ज्‍यादा फंड भी मिलता है। अगर आप भी इन योजनाओं में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यहां एक ऐसी स्‍कीम है, जो कम निवेश पर पांच साल में ही आपको 8 लाख से अधिक की धनराशि दे देगी। आइए जानते हैं पोस्‍ट ऑफिस के इस खास स्‍कीम के बारे में…

क्‍या है यह पोस्‍ट ऑफिस की यह स्‍कीम?
पोस्‍ट ऑफिस की यह स्‍कीम Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) है। इसमें 7.4 फीसद का सालाना ब्‍याज दिया जाता है, जो पहली बार में 31 मार्च/30 सितंबर/31 दिसंबर को जमा करने की तारीख से देय और उसके बाद, 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को ब्याज देय होगा। यह स्‍कीम 5 साल की मैच्‍योरिटी अवधि के साथ आता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जबकि आप इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें एकमुश्‍त जमा राशि का निवेश करना होता है। इस योजना के तहत आयकर अधिनियम 80 सी के तहत ब्‍याज में छूट दिया जाता है।

कौन खोल सकता है खाता
इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 50 और 60 के बीच है, वह खाता खोल सकता है या फिर इससे कम आयु के लोग भी इसके तहत खाता खोल सकते हैं। इसमें सिंगल खाता के साथ ही ज्‍वाइंट खाता भी खोलने का विकल्‍प होता है। एक खाता में अधिकतम 15 लाख तक ही निवेश किया जा सकता है। संयुक्त खाते में जमा की गई पूरी राशि केवल पहले खाताधारक के लिए जिम्मेदार होगी।

इस स्‍कीम पर ब्‍याज
ब्याज त्रैमासिक आधार पर दिया जाता है और जमा करने की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक लागू होता है। यदि खाताधारक द्वारा प्रत्येक तिमाही में देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता है, तो ऐसे ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: अगर नहीं है पूरे दस्‍तावेज तो भी Ration Card में अपने बच्‍चे का नाम जोड़ सकते हैं, जानें तरीका

खाता बंद होने पर
यह खाता खोलने के किसी भी समय बंद किया जा सकता है। यदि खाता 1 वर्ष से पहले बंद कर दिया जाता है, तो कोई ब्याज देय नहीं होगा और यदि खाते में भुगतान किया गया कोई ब्याज मूलधन से वसूल किया जाएगा। यदि खाता खोलने की तिथि से 1 वर्ष के बाद लेकिन 2 वर्ष से पहले बंद हो जाता है, तो मूल राशि से 1.5% के बराबर राशि काट ली जाएगी। यदि खाता खोलने की तिथि से 2 वर्ष बाद लेकिन 5 वर्ष से पहले बंद हो जाता है, तो मूल राशि से 1% के बराबर राशि काट ली जाएगी। खाताधारक की मृत्यु के मामले में, मृत्यु की तारीख से खाता पीओ बचत खाते की दर से ब्याज अर्जित करेगा।

कैसे मिलेंगे 8.22 लाख रुपये
अगर कोई सीनियर सिटीजन इस योजना में रोजाना 334 रुपये के बचत के साथ हर महीने 10,000 की रकम बचाता है। तो एक साल में उसके पास कुल 1,20,000 की रकम जमा होगी। यानी कि पांच साल में उसके पास 600,000 लाख रुपये हो जाएंगे। इसके बाद आप 6 लाख की एकमुश्‍त राशि इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद आपको पांच साल की मैच्‍योरिटी पर 8.22 लाख रुपये मिलेंगे। जिसमें 2,22,000 रुपये कुल ब्‍याज रिटर्न होगा।