नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी पर बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों को बड़ा लाभ होने की उम्‍मीद है। क्‍योंकि महंगाई भत्‍ता (डीए) में तीन फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही एचआरए में भी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा फिटमेंट फैक्‍टर को बढ़ाने पर भी चर्चा की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है।

अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसद महंगाई भत्‍ता मिल रहा है। जिसे नए साल पर 3 प्रतिशत और बढ़ाए जाने की संभावना है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, 3% डीए बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसे में डीए 34 फीसद होता है तो कर्मचारियों के सैलरी में 20 हजार रुपये का इजाफा होगा। आइए समझते हैं क्‍या है पूरा कैल्‍कुलेशन।

क्‍या है महंगाई भत्ता (डीए) और कैसे होती है गणना?
कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाता है। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है। डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच रिवाइज होता है। इसी के मद्देनजर इस बार भी बढ़ोतरी किए जाने की उम्‍मीद की जा रही है। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को गुणा करके की जाती है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway के सफर में सामान चोरी या गुम होने पर मिलता है मुआवजा? जानें- क्‍या कहता है IRCTC का नियम

34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
अगर किसी को न्‍यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये मिल रहा है तो कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा। वहीं 56900 रुपये बेसिक सैलरी है तो कुल सालाना महंगाई भत्‍ता 2,32,152 रुपये होगा। जबकि अंतर की बात करें तो 20,484 रुपये का इजाफा होगा। यहां आप डीए कैलकुलेशन देखकर समझ सकते हैं।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
  2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
  3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
  2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपये /माह
  3. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये /माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपये/माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये