केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से कई बढ़ोतरी की उम्मीद है। साथ ही केंद्रीय कर्मचारी 18 महीने के बकाया डीए का भुगतान का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। जिसे लेकर सरकार की ओर से कुछ अच्छी खबर सामने आने की संभावना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट और खबरों की माने तो 18 महीने के महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर पर केंद्रीय कैबिनेट अगले हफ्ते उचित फैसला ले सकती है। इसके साथ ही डीए में बढ़ोतरी की भी संभावना है, जो अभी स्पष्ट नहीं है कि यह बढ़ोतरी कितने प्रतिशत की हो सकती है।
हालाकि AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में DA में 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के अलावा कुछ कर्मचारियों को नए साल पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है। इसके अलावा कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि बजट 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ाने को लेकर बात की जा रही है। इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। अगर यह बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये हो जाएगा। साथ ही अधिकतम वेतन वालों को भी इसका फायदा मिलेगा।
3 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी पर न्यूनतम वेतन वालों को कितना फायदा
अगर 3 फीसद की बढ़ोतरी होती है तो कुल डीए की गणना 34 प्रतिशत पर की जाएगी यानी न्यूनतम वेतन वाले कर्मचारियों को सालाना 73,440 रुपये का फायदा होगा। इसे इस प्रकार समझ सकते हैं कि अगर न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है और डीए की गणना 34 प्रतिशत पर हो रही है तो 6120 रुपये प्रति माह मिलेगा। यानी 540 रुपये प्रतिमाह का फायदा होगा और सालाना 6,480 रुपये का लाभ मिलेगा।
अधिकतम सैलरी पर कितनी बढ़ोतरी
वहीं अधिकतम मूल वेतन पर गणना करें तो कर्मचारी का मूल वेतन 56900 रुपये पर नया डीए 34% के हिसाब से प्रतिमाह 19346 मिलेंगे। इसके तहत 1,707 रुपये का प्रतिमाह फायदा मिलेगा यानी कि सालाना 20,484 रुपये की बढ़ोतरी होगी।