ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कंपनी शेयर बिक्री के शुरूआती दौर की बातचीत कर रही है। इससे कंपनी के कर्मचारियों को नकद पैसा मिल सकता है और कंपनी का मूल्यांकन (valuation) 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इस मामले से वाकिफ एक सूत्र ने रायटर्स को इस बात की जानकारी दी है।
अभी कितना है OpenAI का वैल्यूएशन?
रायटर्स के अनुसार, अभी OpenAI की वैल्यू 300 अरब डॉलर है यानी यह एक बहुत बड़ी छलांग होगी।
ये सब क्यों हो रहा है?
सूत्र ने बताया कि OpenAI का इस्तेमाल और कमाई दोनों बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कंपनी ने साल के पहले 7 महीनों में अपनी कमाई दोगुनी कर दी है। अब उसकी वार्षिक अनुमानित कमाई (revenue run rate) 12 अरब डॉलर हो गई है और यह 20 अरब डॉलर तक पहुँच सकती है।
जनधन खाताधारकों के लिए अलर्ट! Re-KYC करना जरूरी, जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन अपडेट
यूजर्स भी काफी तेजी के साथ बढ़े हैं
ChatGPT के यूजर्स भी तेजी से बढ़े हैं। कंपनी के यूजर्स 70 करोड़ साप्ताहिक यूजर्स है, जो फरवरी में 40 करोड़ थे।
कौन-कौन कर रहा है निवेश?
शेयर बिक्री की यह बातचीत OPENAI के प्राथमिक फंडिंग राउंड की घोषणा के तुरंत बाद शुरू हुई है, जिसका लक्ष्य जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप के नेतृत्व में 40 अरब डॉलर जुटाना है।
PF निकालना है? UMANG ऐप से मिनटों में एक्टिवेट करें UAN, जानिए पूरा आसान प्रोसेस
सूत्र ने बताया कि सॉफ्टबैंक के पास इस राउंड के 22.5 अरब डॉलर के हिस्से को फंड करने के लिए साल के अंत तक का समय है, लेकिन शेष राशि 300 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर सब्सक्राइब हो चुकी है।
सूत्र ने बताया कि OpenAI के मौजूदा निवेशक, जिनमें थ्राइव कैपिटल भी शामिल है, कर्मचारी शेयर बिक्री में भाग लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं।थ्राइव कैपिटल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ब्लूमबर्ग ने सबसे पहले संभावित बिक्री की सूचना दी थी।
OpenAI एक महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रहा है जो इसके मौजूदा सीमित-लाभ मॉडल से हटकर भविष्य में IPO के लिए रास्ता खोलेगा। हालांकि, CFO सारा फ्रायर ने मई में कहा था कि IPO तभी आएगा जब कंपनी और बाजार तैयार होंगे।