तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) अपने केजी फिल्‍ड से 15 अमरीकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की उच्‍च कीमत पर गैस बेचने के लिए दोबारा से टेंडर जारी किया है। कंपनी की ओर से अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में बढ़े गैस की कीमतों वाले मौके को भुनाने के लिए यह टेंडर जारी किया गया है। यह इंटरनेशनल बाजार में गैस की कीमत से 50 प्रतिशत अधिक है।

टेंडर दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने बंगाल की खाड़ी में KG-DWN-98/2 (KG-D5) क्षेत्रों से एक वर्ष के लिए प्रति दिन 0.75 मिलियन मानक क्यूबिक मीटर गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगी हैं। फर्म ने उपयोगकर्ताओं से ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत के 14 प्रतिशत और प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट के 1 अमरीकी डालर के रिजर्व गैस प्राइज के ऊपर भुगतान करने को कहा है।

फिलहाल 101 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के मौजूदा ब्रेंट ऑयल की कीमत पर रिजर्व प्राइज 15 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से अधिक है। जानकारी देते हुए फर्म ने यह भी कहा है कि लागू बिक्री प्राइज गैस प्राइज बोली या गहरे समुद्र के क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम दर से कम होगा।

गौरतलब है कि सरकार घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत साल में दो बार तय की जाती है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले छह महीने के लिए गहरे समुद्र के क्षेत्रों से गैस की दर 9.92 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। यह दर अक्टूबर में संशोधित होगी, जो यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है।

ऐसे में ओएनजीसी के केजी-डी5 ब्लॉक में 15.25 एमएमएससीएमडी प्राकृतिक गैस और 80,000 बैरल प्रतिदिन तेल की उच्चतम उत्पादन दर होने की उम्मीद है कंपनी अगले साल से 5 एमएमएससीएमडी गैस की बिक्री के लिए इस साल के अंत में एक और टेंडर ला सकती है।

बता दें कि ओएनजीसी ने पिछले साल अप्रैल में केजी-डी5 ब्लॉक से 2 MMSCMD गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगी थीं, लेकिन इस कदम को अदालत में चुनौती दिए जाने के बाद उसे बिक्री रद्द करनी पड़ी थी। इस टेंडर में ब्रेंट के 10.5 प्रतिशत से अधिक बोली लगाने के लिए कहा गया था। यह टेंडर आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के ओडालारेवु में 3 से 5 साल की अवधि के लिए 2 MMSCMD गैस की बिक्री के लिए था।