Ola Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में आज यानी 17 दिसंबर 2025 को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर में यहां गिरावट कंपनी के प्रमोटर से जुड़े एक बल्क डील के बाद आई है। हाल ही में कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने एक ही ट्रांजैक्शन में अपनी इक्विटी होल्डिंग का एक छोटा सा हिस्सा बेच दिया। जिसके बाद यहां गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 14,979.18 करोड़ रुपये है, आइए जानते हैं आखिर कौन सी वह वजह है जिसके कारण फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 92 करोड़ के शेयर बेचे…

भाविश अग्रवाल क्यों बेची हिस्सेदारी?

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, भाविश अग्रवाल ने एक बल्क डील के जरिए ओला इलेक्ट्रिक के 2.6 करोड़ से ज़्यादा इक्विटी शेयर बेचे। ये शेयर 34.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू लगभग 92 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के अनुसार, यह प्रमोटर की पर्सनल हिस्सेदारी का एक सीमित मॉनेटाइजेशन था।

कंपनी ने साफ किया कि यह बिक्री 260 करोड़ रुपये के प्रमोटर-लेवल लोन को पूरी तरह चुकाने के लिए की गई थी। फाइलिंग के अनुसार, इस कदम से प्रमोटर के पास रखे गए सभी पहले से गिरवी रखे गए शेयर रिलीज हो जाएंगे। पहले लगभग 3.93% शेयर गिरवी रखे गए थे। कंपनी के अनुसार अब एक बड़ा बोझ हट जाएगा।

सोना-चांदी भूल जाइये! 2026 में ये स्टॉक्स बना सकते हैं आपको मालामाल, नए साल में लगाएं मेटल पर दांव

कंट्रोल में कोई बदलाव नहीं

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इस ट्रांजैक्शन से प्रमोटर के कंट्रोल में कोई कमी नहीं आएगी। हिस्सेदारी बेचने के बाद, प्रमोटर ग्रुप के कंपनी में लगभग 34% हिस्सेदारी बनाए रखने की उम्मीद है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, होल्डिंग का यह स्तर नई-उम्र की लिस्टेड कंपनियों में देखे जाने वाले ऊंचे प्रमोटर ओनरशिप लेवल में से एक है।

कंपनी ने यह भी बताया कि बल्क डील पूरी तरह से प्रमोटर के पर्सनल लेवल पर की गई थी। फाइलिंग के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक के ऑपरेशंस, गवर्नेंस स्ट्रक्चर या लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजी पर कोई असर नहीं पड़ा है।

कौन हैं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री?

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शेयर प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर आज यानी 17 दिसंबर 2025 को 1.74% की गिरावट के साथ 33.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। यहां स्टॉक आज अपने पिछले बंद 34.50 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 34.55 रुपये के स्तर पर खुला था। कंपनी के स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 100.40 रुपये और निचला स्तर 33.17 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 14,979.18 रुपये है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शेयर प्राइस हिस्ट्री

कंपनी के शेयर में पिछले 1 महीने में करीब 19.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 महीने में करीब 42.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर में करीब 26.93 फीसदी की गिरावट आई है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]