इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर में में कदम रखने वाली कंपनी ओकिनावा ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उसका नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90, 24 मार्च को दस्तक दे रहा है। बता दें कि ओकिनावा अपने कम गति वाले ई-स्कूटर के साथ देश में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता रहा है।
कंपनी ने पहले इसे लेकर घोषणा की थी कि वह लंबी दूरी का इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर लॉन्च करेगा। जिसके बाद से कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आने वाले इस ई-स्कूटर में 160 किमी की रेंज होने की उम्मीद है, जो इसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स प्रीमियम प्राइज होगा। आधुनिकता से जोड़ने के लिए इसमें स्वैपेवेबल बैटरी भी हो सकती है।
इस ई-स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दी जा सकती है। साथ ही इसमें ब्रेकिंग के दोनों सिरों पर डिस्क सिस्टम दिया जा सकता है। इसकी सुविधाओं की बात करें तो यह ई-स्कूटर से डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलईडी टेल लाइट और दो राइड मोड इको और पॉवर दे सकता है।
इनसे होगी टक्कर
ओकिनावा ओखी 90 कंपनी की ओर से अब तक की सबसे बड़ी पेशकश होने की उम्मीद है और यह ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स, बजाज चेतक और अन्य जैसे देश में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ मुकाबला करेगी। ओखी 90 के 1-1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है।