NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का शेयर आज यानी 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इसके बाद भी कंपनी के शेयर में तेजी जारी है। अभी NSDL का शेयर बीएसई पर 910.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है, आइए जानते हैं…
10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर
बुधवार को NSDL का शेयर अपने इश्यू प्राइस 800 रुपये से 10 फीसदी के साथ 880 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 18,220 करोड़ रुपये है।
ITR फाइल करते वक्त बदल सकते हैं टैक्स रिजीम! जानिए कैसे मिलेगी ज्यादा बचत और क्या है पूरा प्रोसेस
अभी भी जारी है तेजी
कंपनी का शेयर आज 12:23PM तक बीएसई पर 3.48% की तेजी के साथ 910.60 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
आईपीओ को आखिरी दिन इतने गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
NSDL के 4,011 करोड़ रुपये के IPO को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
NSDL IPO: क्या था प्राइस बैंड
एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ में केवल 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी।
PF निकालना है? UMANG ऐप से मिनटों में एक्टिवेट करें UAN, जानिए पूरा आसान प्रोसेस
OFS के तहत इन्होंने बेचें शेयर
OFS के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) ने अपने शेयर बेचे।
एनएसडीएल का वित्तीय प्रदर्शन
एनएसडीएल का ऑपरेटिंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 1,021.99 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1,268.24 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 में 1,420.15 करोड़ रुपये हो गया।
NSDL के बारे में
नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की स्थापना साल 2012 में हुई थी। NSDL एक सेबी-रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है। यह भारत की प्रमुख डिपॉजिटरी संस्थाओं में से एक है, जो फाइनेंशियल मार्केट के लिए अहम सेवाएं प्रदान करती है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]