NSDL IPO Date: अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं और आप नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि एनएसडीएल के इश्यु लॉन्च होने की डेट का ऐलान हो गया है। आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।

एनएसडीएल का आईपीओ कब खुलेगा?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, यह एक अगस्त को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 जुलाई को इसके लिए बोली लगा पाएंगे।

OFS – कोई नया शेयर नहीं, केवल हिस्सेदारी बेची जाएगी

आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) अपने शेयर बेच रही हैं।

– आईडीबीआई बैंक – 2.22 करोड़ शेयर तक
– नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) – 1.80 करोड़ शेयर तक
– भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – 40 लाख शेयर तक
– एसयूयूटीआई – 34.15 लाख शेयरों तक
– एचडीएफसी बैंक – 20 लाख शेयर तक
– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 5 लाख शेयर तक

CGHS लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार जल्द पूरी करेगी लंबे समय से लंबित यह अहम मांग

कितना है इश्यू साइज?

इस आईपीओ का इश्यू साइज करीब 4,000 करोड़ रुपये आंका है।

कौन हैं गीता गोपीनाथ? IMF में करोड़ों की नौकरी छोड़ लौट रहीं हार्वर्ड, जानें भारत की इस बेटी के बारे में

क्या है अनलिस्टेड शेयर प्राइस की कीमत?

इश्यू की संभावित कीमत क्या हो सकती है? एनएसडीएल के अनलिस्टेड शेयर अभी 1025 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड किया जा रहा है। बता दें कि अनलिस्टेड शेयर मार्केट में यह कीमत 52 हफ्ते में सबसे कम है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस निर्गम के प्रबंधक हैं।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]