NPS calculator : नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अब तक रिटायरमेंट का एक सीधा नियम था कि रिटायरमेंट पर मिले पैसे का कम से कम 40% हिस्सा एन्युइटी में लगाना जरूरी होता था, ताकि हर महीने तय पेंशन मिलती रहे। लेकिन नए नियमों के बाद यह तस्वीर बदल गई है।
अब एनपीएस सब्सक्राइबर्स को ज्यादा आजादी मिल गई है। वे चाहें तो रिटायरमेंट कॉर्पस का 80% तक पैसा एक साथ निकाल सकते हैं और सिर्फ 20% एन्युइटी में लगा सकते हैं। इससे हाथ में ज्यादा कैश तो आता है, लेकिन मंथली पेंशन कम होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
यह भी समझना जरूरी है कि नया नियम एन्युइटी में निवेश को सिर्फ 20% तक सीमित करने की मजबूरी नहीं बनाता। एनपीएस इन्वेस्टर चाहें तो अपनी रिटायरमेंट की जरूरतों और रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से 20% से ज्यादा हिस्सा भी एन्युइटी में लगा सकते हैं। दरअसल, एनपीएस में एन्युइटी में निवेश की अधिकतम सीमा 100% तक है।
रिटायरमेंट के बाद अब कितनी पेंशन मिलेगी, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने एन्युइटी में कितना निवेश किया है। यहां हम आसान भाषा में समझेंगे कि हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन पाने के लिए अलग-अलग एन्युइटी विकल्पों में कितना निवेश करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं…
Year Ender 2025: NPS में 100% इक्विटी से लेकर 80% निकासी तक, जानिए निवेशकों के लिए क्या-क्या बदला
यहां हम दो हम सिनेरियो देखेंगे –
-जब सिर्फ 20% कॉर्पस एन्युइटी में लगाया जाए
-जब 80% कॉर्पस एन्युइटी में लगाया जाए
NPS कैलकुलेशन को समझने के लिए अनुमान –
– शुरुआती उम्र: 35 साल
– रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
– निवेश की अवधि: कुल 25 साल
– निवेश के दौरान अनुमानित रिटर्न: सालाना करीब 10%
– रिटायरमेंट के बाद एन्युइटी पर रिटर्न: सालाना करीब 6%
– टारगेट पेंशन: हर महीने 1 लाख ( सालाना 12 लाख रुपये )
Indian Railways: टिकट बुकिंग से नई ट्रेनों तक, 2026 में रेलवे के 10 सबसे बड़े बदलाव
अलग-अलग एन्युइटी ऑप्शन के तहत जरूरी मंथली इन्वेस्टमेंट
जब सिर्फ 20% कॉर्पस एन्युइटी में लगाया जाए
25 साल के इन्वेस्टमेंट के बाद एनपीएस से 1 लाख रूपये की मंथली पेंशन पाने के लिए आपको अभी से हर महीने 76,000 रूपये इन्वेस्ट करना शुरू करना होगा।
– 25 साल में कुल इन्वेस्टमेंट: Rs 2.28 करोड़
– कुल कॉर्पस (10% सालाना रिटर्न के साथ): Rs 9.45 करोड़
– एन्युइटी वैल्यू: 1.9 करोड़ रुपये (कॉर्पस का 20%)
– एन्युइटी रेट ऑफ रिटर्न: 6% सालाना
– मंथली पेंशन: 1 लाख रुपये हर महीने
जब 80% कॉर्पस एन्युइटी में लगाया जाए
25 साल के इन्वेस्टमेंट के बाद NPS से 1 लाख रुपये की मंथली पेंशन पाने के लिए आपको अभी हर महीने 19,000 रुपये इन्वेस्ट करना शुरू करना होगा।
– 25 सालों में टोटल इन्वेस्टमेंट: 57 लाख रुपये
– टोटल कॉर्पस (10% सालाना रिटर्न के साथ): 2.54 करोड़ रुपये
– एन्युइटी वैल्यू: 2.03 करोड़ रुपये (कॉर्पस का 80%)
– एन्युइटी रेट ऑफ़ रिटर्न: 6% सालाना
– मंथली पेंशन: 1 लाख रुपये हर महीने
