चेन्नई की एक रियल एस्टेट कंपनी कासाग्रैंड इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कंपनी ने अपने 1,000 कर्मचारियों के लिए पूरी तरह स्पॉन्सर्ड लंदन ट्रिप है। जहां आज कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को गिफ्ट कार्ड और पिज्जा पॉर्टी देकर संतुष्ट कर देती है। वही, इस कंपनी ने अपने स्टाफ को इंटरनेशनल ट्रैवल का तोहफा देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है।

1000+ कर्मचारी स्पॉन्सर्ड इंटरनेशनल ट्रिप

कंपनी ने अपने आधिकारिक लिंक्डइन अकाउंट में लिखा कि हमारे 1000+ कर्मचारी जल्द ही पूरी तरह से स्पॉन्सर्ड, एक हफ़्ते की इंटरनेशनल छुट्टी के लिए लंदन जा रहे हैं। यह मिलकर की गई कोशिश, मिलकर की गई तरक्की और मिलकर की गई सफलता का जश्न है।

आईटीआर में विदेशी संपत्ति का खुलासा नहीं किया? विभाग भेजेगा नोटिस, बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए करना होगा ये कदम

पहले भी हजारों कर्मचारियों को मिल चुका है विदेशी टूर का मौका

कंपनी ने कहा कि यह ट्रिप कासाग्रैंड की एक पुरानी परंपरा को दिखाती है। आज तक, 6,000 से ज़्यादा टीम मेंबर दुनिया भर में सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, दुबई, स्पेन और कई दूसरी ग्लोबल जगहों पर घूम चुके हैं। हर साल, हम इसे और ऊंचा करते हैं, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि जब तक सफलता का जश्न साथ मिलकर न मनाया जाए, उसका कोई मतलब नहीं है।

कंपनी ने कहा एक डेडिकेटेड टीम इस साल के लंदन एक्सपीरियंस को बहुत ध्यान से तैयार कर रही है ताकि यह पक्का हो सके कि हर कर्मचारी, चाहे उसका रोल या रैंक कुछ भी हो, साथ घूमे, साथ रहे और उसे वही वर्ल्ड-क्लास ट्रीटमेंट मिले।

इनकम टैक्स रिफंड आने में अभी भी होती है महीनों की देरी… लाइव रिफंड ट्रैकिंग सिस्टम की क्यों उठ रही है मांग?

सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया

कंपनी का यह कदम इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा,’एक कंपनी को अपने लोगों को आगे बढ़ाकर सफलता का जश्न मनाते देखना सच में इंस्पायरिंग है। कासाग्रैंड का यह कदम दिखाता है कि एक मज़बूत, लोगों को सबसे पहले रखने वाला कल्चर असल में कैसा दिखता है। इस शानदार माइलस्टोन पर पूरी टीम को बधाई!’ वही, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया!’