Northern Railway running 2950 special trains: फेस्टिव सीजन की तैयारियों के बीच उत्तर रेलवे ने सोमवार को अपने एक्शन प्लान के बारे में जानकारी दी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे कुल 2,950 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। इन ट्रेनों को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच चलाया जाएगा। पिछले साल (2023) के फेस्टिव सीजन की तुलना में इस बार स्पेशल ट्रेनों की तुलना में 172 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और स्मूथ एक्सपीरियंस मिल सके।
बड़े स्टेशनों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां
उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इन स्पेशल ट्रेन सर्विसेज के बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक, करीब 83 फीसदी ट्रेनों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए चलाया जाएगा। ये ट्रेनें कुछ सबसे ज्यादा व्यस्त रूट्स जैसे वाराणसी, गोरखपुर, पटना, कोलकाता, गुवाहटी, लखनऊ और हावड़ा को कवर करेंगी। ये रेलगाड़ियां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-एनसीआर से शुरू होंगी और त्योहार के समय कुछ पॉप्युलर रूट्स को कवर करेंगी।
Central Railway Festival Special Trains: इन स्पेशल ट्रेनों में रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, बेहतर होगी यात्रा, चेक करें फुल लिस्ट
यात्रि सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाना
उत्तर रेलवे का इरादा भीड़ के इस समय में यात्रा करने वाला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखना है। रिजर्व डिब्बों में किसी भी तरह से अनाधिकृत प्रवेश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ट्रेन और स्टेशन परिसर में धूम्रपान व कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
उपाध्याय ने आगे बताया कि अलग-अलग ट्रेनों में कुल 52 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। फेस्टिव सीजन के दौरान 2,740 अतिरिक्त ट्रिप आयोजित होंगी और कुल 2.06 लाख मुसाफिर यात्रा कर सकेंगे। अगर और मांग बढ़ती है तो अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को जरूरत के मुताबिक, उसी समय चलाया जाएगा।
यात्रियों की भारी संख्या को संभालने के लिए, अतिरिक्त टिकट-चेकिंग स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को फुट-ओवर ब्रिज, एंट्र्री और एग्जिट पॉइन्ट्स, प्लेटफॉर्म और बुकिंग कार्यालयों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। विशेष रूप से प्रमुख स्टेशनों पर भीड़भाड़ को प्रबंधित करने के लिए चुनिंदा होल्डिंग क्षेत्र बनाए जा रहे हैं।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों और महिलाओं के लिए त्योहारी सीजन में खास प्रबंध किए गए हैं ताकि वे आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकें। भीड़ को देखते हुए रियल-टाइम में ही अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
गौर करने वाली बात है कि फेस्टिव सीजन यानी दिवाली-छठ के समय देशभर में रेलवे ज़ोन स्पेशल ट्रेनें चला रहे हैं। अगर आप भी त्योहार पर घर जाने की सोच रहे हैं तो स्पेशल रेलगाड़ियों में कन्फर्म टिकट आपको मिल सकती है। बिहार की राजधानी पटना और राजधानी दिल्ली के बीच यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ इस समय देखने को मिलती है। यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने पहली बार स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पटना और दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें उपलब्ध कराने के इरादे से इस ट्रेन को शुरू किया गया है।